G-20 Summit in Delhi: दिल्ली में अगले महीने 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों के लिए सभी बड़े होटलों को बुक करा लिया गया है। इस दौरान 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, शीर्ष नेता और तमाम अन्य मेहमान इन्हीं होटलों में रुकेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राजधानी के प्रतिष्ठित आईटीसी मौर्य में रहेंगे। वे होटल के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे। राष्ट्रपति, उनके प्रतिनिधिमंडल और स्टाफ के लिए होटल के 400 कमरे बुक कराए गये हैं। इसी तरह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला में रहेंगे। इसी होटल में जर्मनी के अधिकारी भी ठहरेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो क्लेरिजेस होटल में रुकेंगे।

जी-20 सम्मेलन से जुड़े लोगों के अलावा बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए ताज होटल को बुक किया गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज इंपीरियल होटल में रहेंगे। विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ आने वाले मेहमानों और उनके प्रतिनिधियों के लिए भी अलग से होटलों को बुक कराया गया है। इस दौरान जी-20 सम्मेलन से जुड़े लोगों के अलावा बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।

होटलों की ओर से भी मेहमानों की खातिरदारी के लिए चल रही हैं खास तैयारियां

दिल्ली के आटीसी मौर्य, ताज पैलेस, अशोक होटल, ताज महल, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल, ली मेरिडियन, शांगरी-ला-इरोस, हयात रीजेंसी, लीला पैलेस, द ललित और द क्लेरिजेस समेत कई अन्य बड़े होटलों में 7 से 11 सितंबर तक नो-रूम रहेगा। यानी ये होटल पूरी तरह से बुक रहेंगे।

इसके अलावा साउथ दिल्ली और एयरोसिटी में भी कई होटल बुक रहेंगे। होटलों की ओर से भी मेहमानों की खातिरदारी के लिए खास तौर पर तैयारियां की जा रही हैं। विदेशी मेहमानों की गाड़ियां, उनके निजी सुरक्षाकर्मी और स्टाफ पहले से ही होटलों में आ जाएंगे।

“अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत हाई-प्रोफाइल विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के शिखर सम्मेलन के दौरान लुटियंस क्षेत्र में रहने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मजबूत किया जा रहा है।”

स्कूल-कॉलेजों में तीन दिन रहेगी छुट्टी, बसें बंद रहेंगी, लेकिन मेट्रो चलेंगे

जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली के कई स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही इन इलाकों में पड़ने वाले सरकारी और निजी कार्यालयों में या तो छुट्टी रहेगी या फिर वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने लोगों को सुझाव दिया है कि वे कहीं भी आने जाने के लिए मेट्रो का उपयोग करें। मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी। हालांकि 8 से 10 स‍ितंबर तक सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केन्‍द्रीय सच‍िवालय मेट्रो स्‍टेशन को बंद रखा जाएगा।
विदेश मेहमान दिल्ली के कुछ बड़े मार्केट भी जा सकते हैं। इसलिए कनाट प्‍लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, मालचा मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट में खास तौर पर तैयारियां चल रही हैं।