भगोड़े अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे लखविंदर कुमार को भारत लाया जा चुका है। हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लखविंदर कुमार को सीबीआई अमेरिका से भारत लेकर आई है। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। इसके तहत उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कई मामलों में वांछित था लखविंदर कुमार
लखविंदर कुमार हरियाणा पुलिस के कई मामलों में वांछित था। उस पर फिरौती, गैरकानूनी हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मुकदमे चल रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने 26 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल के जरिए लखविंदर कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। इसके बाद ही यह कार्यवाही हुई।
लखविंदर कुमार को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया, जिसके बाद 25 अक्टूबर 2025 को वह भारत पहुंचा। एयरपोर्ट पर उतरते ही हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
सीबीआई ने क्या कहा?
सीबीआई ने X पर एक पोस्ट में कहा, “सीबीआई ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से, वांछित भगोड़े लखविंदर कुमार की 25.10.2025 को अमेरिका से वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया है। लखविंदर कुमार हरियाणा पुलिस द्वारा जबरन वसूली, धमकी, अवैध हथियार रखने और इस्तेमाल करने तथा हत्या के प्रयास से संबंधित कई आपराधिक मामलों में वांछित है। लखविंदर कुमार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा एक गैंगस्टर है।
एजेंसी ने आगे कहा, “इससे पहले सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर 26.10.2024 को इंटरपोल के माध्यम से लखविंदर कुमार के खिलाफ रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था। लखविंदर कुमार को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया और वह 25.10.2025 को भारत पहुंचा। उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर हरियाणा पुलिस की एक टीम ने हिरासत में ले लिया। इंटरपोल द्वारा प्रकाशित रेड नोटिस, वांछित भगोड़ों पर नज़र रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं। भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से भारत की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 130 से अधिक वांछित अपराधियों को वापस लाया गया है।”
