कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित गाली दे रहे हैं, भाजपा ने पूरे नेहरू-गांधी परिवार पर आज जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी तक ने गरीबी हटाओ और किसानों के हितों की बात करके देश को मूर्ख बनाया है।
भाजपा के तीन वरिष्ठ नेताओं एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी और चौधरी बीरेन्द्र सिंह, जो कि केंद्रीय मंत्री भी हैं, ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि देश में किसानों की लाखों एकड़ जमीन हड़पने वाली पार्टी आज उनके नाम पर ‘घड़ियाली आंसू’ बहा रही है।
राजग सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध करने वाली कांग्रेस पर प्रहारों की झड़ी लगाते हुए इन नेताओं ने कहा कि अपने शासन के दौरान कांग्रेस शासित सरकारें बिना मुनासिब मुआवजे और बिना किसानों की मर्जी के लाखों एकड़ जमीन ‘हड़प’ चुकी हैं और और अब उसका यह कहना कि सरकार को एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे, ऐसा ही है कि ‘‘सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली’’।
गडकरी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ को ‘टेक इन इंडिया’ कहते हैं। मजाक करते हैं। कहते हैं कि किसान तो मोदी को गाली देते हैं। अरे, गाली तो कांग्रेस को देते हैं। 68 में से 60 साल के शासन में पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी तक ने गरीबी हटाओ का नारा देकर और किसानों की भलाई की बातें करके देश को बस मूर्ख बनाने का काम किया है।’’
रविवार को यहां रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की ‘किसान सम्मेलन रैली’ में राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ को ‘टेक इन इंडिया’ कहा था और कल मथुरा में कहा था किसान मोदी को कथित रूप से अपशब्द कहते हैं।