देश के पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर सात चरणों में 7 मार्च तक होनी है। इसी बीच देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर चुनाव आयोग की ओर से चुनाव आयोग की ओर से कई सुविधाएं दी जा रही हैं। खासकर अब आपको नॉमिनेशन कराने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं और न ही वोटर आईडी कार्ड लेने के लिए या लिस्‍ट में नाम सुधार करवाने के लिए कहीं पर जाने के आवश्‍यकता नहीं है। यह सुविधा आपको घर बैठे भी मोबाइल ऐप के माध्‍यम से दी जा रही है।

इसके अलावा अगर वोटिंग के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी मिलती है तो भी आप इन ऐप्‍स के माध्‍यम से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपका नाम भी सामने नहीं आएगा। इसी तरह से विकलांग लोगों के लिए भी ऐप तैयार किया गया है। जिससे वे वोटिंग संबंधी और काम भी कर सकते हैं। यहां ऐसे ही 8 ऐप्‍स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसकी लिस्‍ट चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई है। ये ऐप्‍स कैंडिडेट से लेकर चुनाव कराने वाले अधिक‍ारियों के काम आएंगे।

ऑनलाइन इस ऐप से करें नॉमिनेशन
कैंडिडेट जो अपने विधानसभा क्षेत्र से दूर हैं, वे कैंडिडेट ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल सुविधा पोर्टल से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कैंडिडेट को सुविधा पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा। खाता ओपेन करने के लिए मोबाइल नंबर डालाना होगा, जिसके बाद ओटीपी दर्ज करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको सिक्‍योरिटी अमाउंट दर्ज करना होगा। इसके बाद अपने पहचान पत्र पैन कार्ड या आधार कार्ड की डिटेल देनी होगी। फॉर्म भरने के बाद आप रिटर्निंग ऑफिसर के पास प्रिंटआउट जमा करा दें।

ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं
इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्‍टल बैलेट सिस्‍टम से कैंडिडेट इलेक्ट्रिॉनिक तरीके से वोट डाल सकेंगे। ETPBS तरीके से आपके वोटिंग में किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं होगी। वोट डालते समय मोबाइल पर ओटीपी और पिनकोड जनरेट होगा।

CVIGIL ऐप
अगर कोई कैंडिडेट आचार संहिता का उल्‍लंघन करता है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं। वीडियो और फोटो अपलोड करने के बाद 100 मिनट में जानकारी सही होने पर कार्रवाई होगी। इसके तहत पांच मिनट में शिकायत स्‍थानीय अधिकारी के पास पहुंच जाएगी। शिकायत कर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाती है।

पीडब्‍लूडी ऐप
इसकी मदद से दिव्‍यांग लोगों को सुविधा दी जाती है। इससे नए रजिस्‍ट्रेशन के लिए रिक्‍वेस्‍ट, माइग्रेसन, ईसीपीआई में बदलाव जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा दिव्‍यांग घर से मतदान केंद्र तक जाने के लिए फ्री वाहन का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: EPFO Update: अगर नहीं किया ईपीएफ खाता से जुड़ा यह काम तो नहीं देख पाएंगे अकाउंट पासबुक की डिटेल

वोटर टर्नआउट ऐप
इसकी मदद से कहीं से भी जानकारी हो जाएगी कि किस विधानसभा में कितने लोगों ने वोट डाला है। इसमें रियलटाइम को बार बार अपडेट किया जाता है और सीटवाइज आंकड़ा उपलब्‍ध होता है।

वोटर हेल्‍पलाइन ऐप
इससे आप एक क्लिक में जान सकेंगे कि कौन जीता और कौन हारा। आपके एरिया के कैंडिडेट को कितने वोट मिले आप इसकी मदद से जान सकेंगे। साथ ही वोट परसेंटेज भी देखा जा सकता है।

नेशनल वोटर सर्विस
इसकी मदद से आप नए वोटर कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। जबकि पुराने वोटर कहीं से भी निर्वाचन कार्ड निकाल सकते है और इसमें किसी तरह का बदलाव कर सकते हैं। साथ ही