फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज आने वाली है। इसी सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई को भी उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमे उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू लेने से लेकर मुग़लों की क्रूरता पर बात की। साथ ही अक्षय कुमार ने फिटनेस को लेकर भी लोगों को सलाह दी।

पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर जब अक्षय कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मुझे PM का इंटरव्यू करने का अवसर मिलेगा। मैं पहले थोड़ा असहज महसूस कर रहा था पर जब मैंने उनसे बात करनी शुरू की, उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया। पीएम मोदी के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें पता है कि खुद को कैसे लोगों के अनुसार ढालना है। अगर वो बच्चों से बात करेंगे तो उनके अनुसार खुद को ढालेंगे और अगर हमसे बात कर रहे तो हमारे अनुसार खुद को ढालेंगे।”

वहीं सम्राट पृथ्वीराज को लेकर पूछे गए सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा, “हमें मुगलों के बारे में काफी ज्यादा पढ़ाया गया लेकिन हमारे अपने राजाओं के बारे में कम बताया गया। मैं शिक्षा मंत्री से अपील करना चाहूंगा कि इस मामले को देखें कि क्या हम इतिहास को संतुलित कर सकते हैं? हमें मुगलों के बारे में पता होना चाहिए लेकिन हमारे राजाओं के बारे में भी पता होना चाहिए। वे भी महान थे। पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल 2-3 पंक्तियाँ हैं, लेकिन आक्रमणकारियों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है।”

अक्षय कुमार ने सिंगर केके के निधन पर दुख जताया और कहा कि वो मेरे कैरियर का हिस्सा थे। जो कुछ रात को हुआ, वो चौंकाने वाला था। मानसिक स्वास्थ्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमें अपने आप को शांत रखना चाहिए। हमें हमारी जीवन शैली में बदलाव लाने की जरूरत है। हमें भागमदौड़ी को थोड़ा कम करना चाहिए, कुछ सालों तक जब तक हम कोविड से बाहर न आ जाएं।”

इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद थे। उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए कहा, “इतिहास में बहुत सारे अलग-अलग दृष्टिकोण हैं जो इसे और अधिक दिलचस्प बनाते हैं। हमने जो फिल्म बनाई है उसमें हमने इस बात का ध्यान रखा है कि लोकप्रिय विचार क्या हैं। मैंने ध्यान रखा है कि मैं इतिहास से कुछ असंगत न करूं। हमने सभी के विचारों का ध्यान रखा है। मैंने आजतक कुछ ऐसी चीज नहीं बनाई जो इतिहास के खिलाफ हो।”