प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंंबर को देशवासियों को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं। पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी जाएंगे और वहां से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से बनारस-खुजराहो वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 8.15 बजे हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएमओ द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि बनारस-खजुराहो वंंदे भारत एक्सप्रेस दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगी और इस रूट पर चल रही अन्य स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट को भी कनेक्ट करेगी।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 7 घंटे 45 मिनट में अपने यात्रा पूरी करेगी। यह अन्य ट्रेनों के मुकाबले एक घंटा कम लेगी। यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर रेलवे स्टेशनों को कनेक्ट करेगी।

पटियाला और भटिंडा को कनेक्ट करेगी फिरोजपुर-दिल्ली वंंदे भारत

फिरोजपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी। यह ट्रेन पटियाला और भटिंडा सहित पंजाब के कई प्रमुख शहरों को दिल्ली से जोड़ेगी। इसी तरह से एर्नाकुलम-बेंगलुरु एक्सप्रेस आठ घंटे चालीस मिनट में अपने यात्रा पूरी करेगी। यह अन्य ट्रेनों के मुकाबले करीब दो घंटे कम है।

यह भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर के अंदर ऐसा क्या दिखा कि हर कोई हैरान! प्रीमियम केबिन, रीडिंग लाइट और ऐसे फीचर्स जो आपने कभी नहीं देखे, ये रहा वायरल वीडियो