कोरोना के नए स्वरूप के 40 संदिग्ध मरीजों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से आठ मरीजों में नया संक्रमण पाया गया था। हालांकि इन आठ पुष्ट मरीजों में से चार की रपट अब निगेटिव व चार की पॉजीटिव आई है। उन सभी को अभी बेहद कड़ी सुरक्षा में लोकनायक अस्पताल में रखा गया है।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश ने बताया कि यहां से भेजे गए सभी नमूनों में से केवल आठ मरीजों के नमूनों में कोरोना के नए स्वरूप की पुष्टि हुई थी, जिनमें से अब दोबारा की गई जांच में से चार मरीजों की रपट निगेटिव आई है। हालांकि अभी वे यहीं पर भर्ती हैं। दो बार रपट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। अस्पताल में अभी भी करीब 11 मरीज भर्ती हैं। दूतावास व हवाईअड्डा प्राधिकरण भी लगातार संपर्क में हैं।
दिल्ली के लोकनायक कोरोना अस्पताल में जहां एक ओर ओपीडी सेवाएं बहाल करने की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर हड्डी रोग विभाग वाली इमारत एक तरह से छावनी में बदली नजर आ रही है। किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश तो वर्जित ही है किसी कर्मचारी को भी इस इमारत में काफी पूछताछ और पीपीई किट पहनने के बाद जाने दिया जा रहा है। इमारत में आने जाने के सभी रास्ते सील हैं केवल एक ही रास्ते से आवाजाही है।
उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में कुल करीब 40 संदिग्ध लाए गए थे। जिनमें कोरोना की जांच के साथ कोरोना के नए स्वरूप की जांच के लिए (जीनोम सीक्वेंसिंग) नमूने लिए गए। इनके नमूने यहां से सीधे इंदिरागांधी हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए खास तौर से एंबुलेंस की ड्यूटी लगाई गई है जहां से नमूने पुणे भेजे जाते हैं। यहां एक जोड़ी एम्बुलेंस यहां से एअरपोर्ट आने जाने के काम में लगीं हैं।
585 नए मामले आए
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 585 नए मामले सामने आए हैं और इस बीमारी की वजह से 21 नए मरीजों की मौत हुई है। इन 24 घंटों में दिल्ली सरकार ने 80565 कोरोना संक्रमण की जांच की है। इस जांच के बाद कोरोना संक्रमण की दर 0.73 फीसद और मृत्युदर 3.16 फीसद रही है। शुक्रवार को 717 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। इस समय दिल्ली में 5358 सक्रिय मामले हैं और 2616 मरीज एकांतवास में हैं।