Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब सभी दलों की निगाहें 8 अक्टूबर को आने चुनावी नतीजों पर हैं, लेकिन उससे पहले शनिवार को एग्जिट पोल आए। इसमें जम्मू-कश्मीर में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत का अनुमान नहीं जताया गया है। वहीं हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। एग्जिट पोल को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है।
समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जब बृजभूषण शरण सिंह से यह सवाल किया गया कि जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बन रही है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में तो हमको दिखाई पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। वहीं जब उनसे हरियाणा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है।
बीजेपी ने बृजभूषण को दी थे ये सलाह
भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण सिंह पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ हरियाणा चुनाव के दौरान काफी आक्रामक थे। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने उन्हें बयानबाजी करने से दूर रहने की सलाह दी थी। पूर्व WFI चीफ बृजभूषण ने दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा था। सिंह ने मीडिया से कहा था, ‘विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया और इस खेल की ताकत से मशहूर हुए, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका नाम मिट जाएगा।’ दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने किया आंदोलन
विनेश फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया के साथ-साथ साक्षी मलिक ने आंदोलन किया था। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से छह बार लोकसभा सदस्य रहे सिंह को डब्ल्यूएफआई प्रमुख के पद से हटना पड़ा और वह अदालत में आपराधिक आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। उनको पद से हटाए जाने के बाद उनके करीबी संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का चीफ चुना गया, लेकिन इस संस्था को अभी तक खेल मंत्रालय से मान्यता नहीं मिली है, जबकि कुश्ती की विश्व नियामक संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने इसका समर्थन किया है।
