Abhijit Mukherjee Rejoins Congress: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी बुधवार को कांग्रेस में लौट आए। अभिजीत मुखर्जी साल 2021 में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे। हालांकि वह वहां राजनीतिक तौर पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं थे। अभिजीत मुखर्जी के कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर पश्चिम बंगाल में पार्टी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर अभिजीत मुखर्जी को पार्टी का झंडा थमाया गया। मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और राजनीति में उनका दूसरा जन्म हुआ है।
अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने पिछले साल जून में कांग्रेस में फिर से शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन पिछले साल कई राज्यों में चुनाव होने की वजह से उस वक्त वह पार्टी में शामिल नहीं हो सके थे। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि अभिजीत मुखर्जी का कांग्रेस में वापस लौटना एक बड़ा कदम है और इससे पार्टी पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए अपनी लड़ाई को और मजबूती से लड़ेगी।
क्या इस समुदाय का सपोर्ट मिलने की वजह से दिल्ली में चुनाव जीत गई BJP और हार गई AAP?
जंगीपुर से दो बार चुनाव जीते अभिजीत
अभिजीत मुखर्जी ने साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर जंगीपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव जीता था। 2014 के लोकसभा चुनाव में अभिजीत मुखर्जी फिर से जंगीपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह टीएमसी के उम्मीदवार खलीलुर रहमान से हार गए थे। इसके बाद कांग्रेस से उनकी दूरियां बढ़ गई थी। जंगीपुर से प्रणब मुखर्जी भी सांसद हुआ करते थे।
प्रणब मुखर्जी न सिर्फ देश के राष्ट्रपति रहे बल्कि केंद्र में कांग्रेस की कई सरकारों में उन्होंने वित्त सहित बहुत सारे अहम मंत्रालयों का कामकाज संभाला था। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि अभिजीत मुखर्जी 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं। राज्य में कांग्रेस की हालत बेहद खराब है।
‘जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने से क्या आतंकवाद खत्म हो जाएगा…’
बीजेपी-टीएमसी में होगा मुकाबला
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के हौसले बुलंद हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि बीजेपी 2026 में राज्य में सरकार बनाएगी। दूसरी ओर टीएमसी भी मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है।
क्या खराब है Maggi की क्वालिटी? क्लिक कर जानें बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया?