अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनोमी बताने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने उन पर पलटवार किया है। जेडी(एस) प्रमुख ने कहा कि मैं भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेबाक और बदमिजाज टिप्पणियों से हैरान हूं।

एचडी देवेगौड़ा ने एक बयान जारी किया, “हर किसी की तरह, मैं भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेबाक और बदमिजाज टिप्पणियों से हैरान हूं। मुझे नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास ने किसी अन्य राष्ट्राध्यक्ष को देखा है जो इतना अस्थिर, असभ्य और गैरजिम्मेदार रहा है।”

पूर्व प्रधानमंत्री बोले- भारत का एक छोटा व्यापारी और एक गरीब किसान भी ट्रंप को कई सबक सिखा सकता है

पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “यहां तक कि भारत का एक छोटा व्यापारी और एक गरीब किसान, जो अपने व्यवसाय को बहुत सम्मान, ईमानदारी और मानवता के साथ करता है, वह भी ट्रंप को कई सबक सिखा सकता है। मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं किया है। इसने ट्रम्प की धौंस के आगे पलक नहीं झपकाई और दिखाया है कि वह कभी भी धमकी से नहीं डरेगा।”

जेडी(एस) प्रमुख ने कहा, “इसके विपरीत, मोदी सरकार ने भारतीय कृषि क्षेत्र के साथ-साथ छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों, जिन पर देश की आधी से ज़्यादा आबादी निर्भर है, की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया है। मोदी सरकार ने जो दृढ़ रुख अपनाया है, उससे अभूतपूर्व पैमाने पर राष्ट्रीय पुनरुत्थान होगा।”

अमेरिका ने ऑयल डील तो कर ली लेकिन क्या पाकिस्तान के पास वाकई में तेल है?

देवगौड़ा ने विपक्षी नेताओं को दी चेतावनी

देवगौड़ा ने आगे कहा, “कुछ विपक्षी नेताओं के लिए चेतावनी, जिन्होंने ट्रंप के बयानों पर खुशी मनाई है और भारत में उनके भ्रामक प्रवक्ता बनने के लिए आगे आए हैं। मैं उनकी हताशा समझ सकता हूँ, लेकिन उन्हें खुद को और अपनी पार्टियों को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहिए और जल्द ही ट्रम्प के साथ इतिहास के कूड़ेदान में नहीं समा जाना चाहिए।”

हमें पूरा भरोसा है कि संबंध आगे बढ़ते रहेंगे- विदेश मंत्रालय

वहीं, दूसरी ओर भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आक्षेप को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘‘मृत’’ बताने के एक दिन बाद आई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।’’ उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसके लिए हमारे दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है और हमें पूरा भरोसा है कि संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।’’ पढ़ें- पीएम मोदी पर थरूर की ‘बिच्छू’ वाली टिप्पणी को लेकर बोला सुप्रीम कोर्ट