जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता अजय आलोक BJP में शामिल हो गए। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक शुक्रवार (28 अप्रैल) को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अजय आलोक ने कहा, “भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया मोदी जी हैं। अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।”

जेडीयू ने पार्टी से निकाला था

आरसीपी सिंह के करीबी डॉ. अजय आलोक ने दिल्ली में बीजेपी हेड क्वार्टर में सदस्यता ग्रहण की। डॉ. आलोक BSP से चुनाव लड़ चुके हैं। अजय आलोक पर जेडीयू ने आरसीपी सिंह के पक्ष में काम करने का आरोप लगा कर पार्टी से निकाल दिया था। जून 2022 में जेडीयू ने पार्टी से बाहर जाकर बयानबाजी करने पर अजय को बाहर का रास्ता दिखाया था। वह लगातार सार्वजनिक मंच पर भाजपा के पक्ष में बोलते नजर आ रहे थे।

अजय आलोक पहले भी जदयू में रहते हुए प्रवक्ता पद से हटाए गए थे। वहीं, आरसीपी सिंह को जेडीयू से निकालने के बाद उन्होंने उनके समर्थन में बयान जारी किया था। जिसके कारण अजय आलोक को जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

आरसीपी सिंह के पक्ष में काम करने पर जेडीयू ने दिखाया था बाहर का रास्ता

जून 2022 में जेडीयू ने अजय आलोक समेत चार नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते बर्खास्त किया गया था। उस दौरान आरसीपी सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेतृत्व के साथ तनातनी चल रही थी और अजय आलोक उनके समर्थन में बयानबाजी कर रहे थे। अजय आलोक जेडीयू के प्रवक्ता थे और जेडीयू से निकालने से पहले पार्टी ने उनके सार्वजनिक बयानबाजी पर रोक भी लगा दी थी।

मोदी सरकार के समर्थन में ट्वीट

जेडीयू से निष्कासित करने के बाद वह ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहे। हाल ही में अजय आलोक ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन में कई ट्वीट किए। इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार पर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने को लेकर भी कई हमले किए। गुरुवार को अजय आलोक ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी का मतलब ज़हरीला सांप की तरह हैं !!!“ मतलब सारे मोदी ज़हरीला सांप ?? खड़गे जी आप तो राहुल गांधी के चचा निकले , कहावत उल्टा करना होगा —छोटे मियां छोटे मियां बड़े मियां सुबहान अल्लाह , परिवार का आदेश सर आंखों पे – जो हुक्म मेरे आका – क्यों इनके चक्कर में बुढ़ापा ख़राब करो।”