आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में गांधी परिवार और कांग्रेस नेता शशि थरूर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इंटरव्यू में उन्होंने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोच्चि आईपीएल फ्रेंचाइजी के मामले में उन्हें कई बार धमकाया गया और दबाव बनाया गया। ललित मोदी ने खुलासा किया कि शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को टीम में 25% हिस्सेदारी दी गई, जबकि उनका इस फ्रेंचाइजी से कोई सीधा संबंध नहीं था।

धमकी भरे कॉल और सिग्नेचर के लिए दबाव

फेमस यूट्यूबर राज शमानी (Raj Shamani) के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने कहा, “मुझे कोच्चि टीम के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। सुनंदा पुष्कर का टीम से कोई संबंध नहीं था, फिर भी उन्हें 25% हिस्सेदारी दी गई। मैं इस पर साइन करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था। बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष को सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से धमकी भरे कॉल आए थे।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने इस डील पर सवाल उठाया और सिग्नेचर करने से मना किया, तो उन्हें कांग्रेस नेता शशि थरूर ने धमकाया। ललित मोदी ने बताया कि शशि थरूर ने फोन पर कहा, “अगर तुमने साइन नहीं किया तो ईडी रेड, इनकम टैक्स की जांच और जेल भेजने की कार्रवाई होगी।”

बीसीसीआई चीफ शशांक मनोहर का भी दबाव

ललित मोदी ने बताया कि इस मामले में बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शशांक मनोहर ने भी उन पर दबाव बनाया। शशांक ने कहा कि उन्हें 10 जनपथ से कॉल आए थे, जिसमें इस डील को पूरा करने के लिए कहा गया। ललित मोदी के अनुसार, “मुझे कहा गया था कि अगर मैंने रात तक दस्तावेजों पर सिग्नेचर नहीं किए तो मुझे पद से हटा दिया जाएगा।”

ललित मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने भारी दबाव के बाद दस्तावेजों पर साइन कर दिए, तो अगली सुबह उन्होंने अखबारों में देखा कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर शादी करने वाले हैं। मोदी ने कहा, “यह खबर मेरे लिए चौंकाने वाली थी। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर के बीच ऐसा रिश्ता है।”

इस इंटरव्यू के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गांधी परिवार और शशि थरूर से जवाब मांगा है। भाजपा नेताओं ने पूछा कि क्या सच में सोनिया गांधी के घर से धमकी भरे कॉल किए गए थे और सुनंदा पुष्कर को क्यों बिना किसी निवेश के 25% हिस्सेदारी दी गई?

ललित मोदी के इन आरोपों ने क्रिकेट और राजनीति के गहरे संबंधों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनके अनुसार कोच्चि आईपीएल टीम का यह मामला सिर्फ खेल से जुड़ा नहीं था, बल्कि इसके पीछे राजनीति का बड़ा खेल था।

ललित मोदी के इस इंटरव्यू के बाद मामले में राजनीतिक गर्मी बढ़ने की संभावना है। भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होने की उम्मीद है। वहीं, शशि थरूर या गांधी परिवार की तरफ से अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ललित मोदी के इन खुलासों ने आईपीएल से जुड़े विवादों को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। यहां करें क्लिक