केरल के पूर्व डीजीपी टीपी सेनकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। एएनआई पर जारी हुए वीडियो के मुताबिक पत्रकार और पूर्व डीजीपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई, थोड़ी देर की बहस के बाद कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद कुछ लोगों ने पत्रकार को धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया।
पत्रकार के सवाल से गर्माए पूर्व डीजीपीः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पत्रकार की पहचान कडाविल रशीद के रूप में हुई है। त्रिवेंद्रम में हुई इस घटना के दौरान सेनकुमार श्री नारायण धर्म परिपालना योगम (SNDP) मामले को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पत्रकार रशीद के कुछ सवालों से सेनकुमार नाराज हो गए।
#WATCH Kerala: A journalist Kadavil Rasheed manhandled at a press conference in Trivandrum while former DGP TP Senkumar was addressing media on issues related to Sree Narayana Dharma Paripalana Yogam case. (16.01.2020) pic.twitter.com/pFUiAFrjsF
— ANI (@ANI) January 17, 2020
बयानों से पहले भी सुर्खियों में रहे हैं सेनकुमारः पत्रकार ने सेनकुमार से यह भी पूछा था कि उन्होंने राज्य के डीजीपी रहते हुए वेलापल्ली के खिलाफ मामले की जांच क्यों नहीं की? इसके बाद पत्रकार ने कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला के बयान को लेकर सवाल कर लिया। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्निथला ने कहा था, ‘टीपी सेनकुमार की नियुक्ति एक बड़ी चूक थी।’ बता दें कि डीजीपी के पद से रिटायर होने के बाद सेनकुमार बीजेपी के मुखर समर्थक के तौर पर सामने आए थे। कई मौकों पर अल्पसंख्यकों को लेकर अपने बयानों के चलते वे सुर्खियों में रह चुके हैं।
Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पूर्व डीजीपी बोले- पीकर आए हो क्या?: द न्यूज मिनट के मुताबिक सेनकुमार ने पत्रकार के सवाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा, ‘क्या आप नशे में हैं? आप इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं जैसे पीकर आए हैं।’ सेनकुमार के साथ इस कॉन्फ्रेंस में स्पाइसेस बोर्ड के चेयरमैन सुभाष वासु भी मौजूद थे। दोनों ने SNDP प्रमुख वेलापल्ली नेटसन के कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए गुरुवार (16 जनवरी) को यह कॉन्फ्रेंस की थी।
