देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब भी थमा नहीं है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII ) द्वारा तैयार की जा रही ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद देश के कई हिस्सों में वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना। उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।”

अखिलेश के इस बयान पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा “लाल टोपीधारी कव्वाल का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका है। उचित उपचार की आवश्यकता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “राजनीतिक हित साधने के लिये वैक्सीन पर दुष्प्रचार करना बिल्कुल भी सही नहीं है और वैक्सीन के निर्माण से उसे लोगो तक लगने में किसी भी पार्टी की कोई भुमिका नहीं है।” एक यूजर ने अखिलेश का मज़ाक उड़ते हुए लिखा ” खुद तो विदेश जा लगवा लोगे परन्तु अपने समर्थको की जान लेकर रहोगे अगर उन्हों ने तुम्हारी बात मान टिका नही लगवाया फिर तुम्है वोट कोन देगा?”

यूपी के पूर्व सीएम के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी ने जान है तो जहान है की बात कही है। कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएं। अखिलेश यादव अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं।”

अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है। वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है, उनको इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।