जम्मू और कश्मीर में लगभग महीने भर से नजरबंद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के समर्थन में पूर्व एक्ट्रेस पूजा बेदी उतरी हैं। अब्दुल्ला की दोस्त बेदी ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्द ही पूर्व सीएम की रिहाई के संबंध में कोई कदम उठाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), गृह मंत्री अमित शाह और कुछ पत्रकारों को टैग करते हुए सोमवार (दो सितबंर) को ट्वीट किया। लिखा, “उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लिए हुए एक महीने के से अधिक का वक्त हो चुका है। वह मेरे बैचमेट रहे हैं और परिवार के मित्र (तीन पीढ़ियों से) भी हैं।
बेदी ने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी रिहाई के लिए कोई योजना बनाएगी, क्योंकि इतना तो स्पष्ट है कि ऐसा हमेशा नहीं चल पाएगा। हल खोजना होगा।”

बता दें कि अब्दुल्ला अगस्त की शुरुआत से नजरबंद हैं। उनके साथ पिता और तीन बार जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके फारूख अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी हाउस अरेस्ट के तहत रखा गया है।
दरअसल, अगस्त की शुरुआत में केंद्र ने जम्मू और कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू और कश्मीर व लद्दाख) में विभाजित कर दिया था। इसी फैसले से एक दिन पहले इन तीनों को नजरबंद कर दिया गया था।