भारत गणराज्य के विदेश मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि और अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान विभाग के महानिदेशक आनंद प्रकाश ने अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्तकी से मुलाकात की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने, व्यापार और पारगमन सहयोग बढ़ाने और हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय जुड़ाव बढ़ाने, वीजा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। बैठक के दौरान अफगान विदेश मंत्री ने भारत-अफगानिस्तान के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों के विस्तार को महत्वपूर्ण बताया और अफगानिस्तान में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण का उल्लेख करते हुए भारतीय निवेशकों को मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।

व्यापार के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान व्यापार के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई। अफगानिस्तान ने भारत के साथ अधिक व्यापक व्यापारिक साझेदारी की इच्छा व्यक्त की और भारतीय व्यापारियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने पर भी सहमति व्यक्त की।

पढ़ें- क्यों फेरन के बिना नहीं रह सकते कश्मीरी?

मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री मुत्ताकी ने वीजा प्रक्रियाओं को सहज बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से व्यापारियों, मरीजों और छात्रों के लिए वीजा सुविधा को सामान्य बनाने का आग्रह किया ताकि दोनों देशों के बीच लोगों का आवागमन सरल और सुगम हो सके।

विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े मामलों के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है। हालांकि, इस बारे में जानकारी नहीं मिली कि प्रकाश और मुत्ताकी के बीच हुई बातचीत में पहलगाम का मुद्दा उठा या नहीं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स