Shashi Tharoor At Jaipur Literature Festival: कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने रविवार को जयपुर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एक सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने यहां पर कहा कि जय श्रीराम का जबरन नारा लगाना हिंदुत्व नहीं है। इतना ही नहीं थरूर ने एक अच्छे हिंदू बनने के चार रास्ते भी बताए हैं।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लेखक और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘चार तरीके हैं जिनसे आप एक अच्छे हिंदू बन सकते हैं, है न? तो ज्ञान योग है, जो पढ़ने और ज्ञान के माध्यम से है, आप इन आध्यात्मिक विचारों के बारे में पता लगाते हैं, जैसा कि मैंने करने की कोशिश की है। भक्ति योग है, जो कि ज्यादातर लोग करते हैं। फिर राज योग है, जो कि आंतरिकता, ध्यान, अपने भीतर सत्य की तलाश है और अंत में मत भूलिए कि महात्मा गांधी इसके महान अभ्यासी थे, जो कि कर्म योग है, जो वास्तव में अपने साथी पुरुष और महिला की सेवा के माध्यम से मानवता की सेवा करके भगवान की पूजा करना है। वह (स्वामी विवेकानंद) कहते हैं कि हिंदू कभी भी जिज्ञासा की आग नहीं जलाएंगे। यह कहने की कोई जगह नहीं है कि मेरा ही एकमात्र तरीका है।’
महाकुंभ मेले में आज आएंगे 77 देशों के 118 राजनयिक
ब्रिटिश फुटबॉल टीम का दिया उदाहरण
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘यह कहने की कोई जगह नहीं है, जैसा कि कुछ लोग दुर्भाग्य से हिंदू धर्म के नाम पर दावा करते हैं। वे इसे ब्रिटिश फुटबॉल गुंडे की टीम की पहचान की तरह कम कर देते हैं और वे कहते हैं अगर तुम मेरी टीम का समर्थन नहीं करोगे, तो मैं तुम्हारे सिर पर वार करूंगा। जय श्री राम मत कहो, मैं तुम्हें कोड़े मारूंगा। यह हिंदू धर्म नहीं है। इसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।’
महाकुंभ जाने के सवाल पर क्या बोले कांग्रेस सांसद
महाकुंभ जाने के सवाल पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुंभ मेले पर जाने का विचार किया था, लेकिन भगदड़ जैसी घटनाओं के बाद इसे टाल दिया। थरूर ने कहा, ‘मैं सनातनी हूं और इसके लिए मुझे किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। धार्मिक स्थलों पर मेरा जाना सिर्फ मेरे मन की इच्छा पर निर्भर करता है, न कि किसी राजनीतिक फायदे पर। महाकुंभ में स्नान से पाप मिटने के सवाल पर थरूर ने हल्के लहजे में कहा- पाप करते ही क्यों हो यार? उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजनों का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।’ महाकुंभ में भगदड़ का सबक पढ़ें पूरी खबर…