पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की जरूरतों और सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न स्थानों के लिए 12 विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें जोधपुर-चेन्नई एग्मोर ज़ोन के कुछ स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। पिछले मार्च में कोरोना महामारी से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। बाद में जब कुछ ट्रेनें शुरू हुईं तो उनके फेरे कम कर दिए गए थे।

नए साल पर ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। हालांकि रेल विभाग कोरोना संक्रमण से यात्रियों के बचाव और सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रख रहा है। इसके मददेनजर जिन रूटों पर ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं, उन रूटों पर खास तौर पर यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण और ट्रेनों के अंदर और स्टेशन परिसर में सैनिटाइज की व्यवस्था की जा रही है।

इसके साथ ही नए साल पर रेलवे कुछ और ट्रेनें शुरू करने जा रही है। इनमें इंदौर-उदयपुर-दाहोद और दाहोद-भोपाल-दाहोद सहित जामनगर, बांद्रा टर्मिनल और गांधीधाम से स्पेशल ट्रेन हैं। रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक दाहोद से भोपाल आने वाली ट्रेन 28 दिसंबर, जयपुर से भोपाल आने वाली ट्रेन 29 दिसंबर को शुरू हो चुकी है। इनके अलावा उदयपुर-इंदौर स्पेशल और इंदौर से उदयपुर जाने वाली ट्रेन का संचालन भी 29 दिसंबर को शुरू हो चुका है।

रेलवे के मुताबिक वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 दिसंबर से किया जा रहा है। वहीं 31 दिसंबर को गांधीधाम-वैष्णो देवी कटरा ट्रेन तो कटरा-जामनगर-कटरा 3 जनवरी और हापा-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल का संचालन 4 जनवरी से चालू होगा। रेलवे बोर्ड के मुताबिक अगले आदेश तक इन ट्रेनों का संचालन होगा।