पंजाब, हरियाणा, दिल्ली ,राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम यूपी सहित उत्तर भारत में बुधवार को कोहरे व ठंड से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। रात के औसत से अधिक तापमान , उच्च स्तर की नमी व प्रदूषण के कारण बनी कोहरे की मोटी परत ने रेल ,सड़क से लेकर हवाई यातायात तक पर लगाम लगा दी है। वहीं, धने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई,जबकि राजस्थान में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में मौसम विभाग ने कोहरे की सघनता को लेकर अलग -अलग इलाकों के लिए लाल व नारंगी चेतावनी जारी की है, जिसके तहत आवाजाही व सेहत संबंधी परामर्श भी जारी किए गए हैं। कोहरा इतना घना था कि कई शहरों में दृश्यता शून्य तक गिर, जिनमें बरेली-0 ,भटिंडा-ग्वालियर-0 सहित कई अन्य शहर शामिल हैं। दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर बुधवार (27 दिसंबर) सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही।
दिल्ली हवाई अड्डे पर 110 उड़ाने प्रभावित रहीं। नौ विमानों का रास्ता बदलना पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारी आर के जेनामणि ने कहा है विभाग ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। पंजाब हरियाणा व दिल्ली के लिए कोहरे की सघनता के लिहाज से लाल चेतावनी व उत्तर प्रदेश के लिए नारंगी चेतावनी जारी की गई है।
इसमें वाहनो के परिचालन से लेकर सेहत तक का खास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। दिल्ली क्षेत्र के मौसम अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 31 दिसंबर, 2023 से 02 जनवरी, 2024 के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। 30 दिसंबर, से दो जनवरी, 2024 तक दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान व बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में 11-12 डिग्री सेल्सियस। पंजाब, दिल्ली, पश्चिम के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 2 -3 डिग्री सेल्सियस ऊपर है।
उधर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में घने कोहरे के कारण मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक नौ सड़क हादसे हुए। इनमें छह यूपी और तीन राजस्थान की घटनाएं हैं। इन हादसों में 55 गाड़ियां टकरा गईं। उत्तर प्रदेश में आठ और राजस्थान में तीन लोगों की मौत हो गई। यूपी में आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर बुधवार सुबह 15 गाड़ियां टकरा गईं। इसमें एक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 25 वाहन आपस में टकरा गए। इसमें पांच लोग घायल हो गए। मेरठ में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौत हो गई।