Fodder Scam: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जेल में नॉन वेज खाने की इच्छा जताई है। हालांकि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने उनकी सेहत को देखते हुए नॉन वेज खाने को लेकर साफ इनकार कर दिया है। डीके झा ने बताया कि लालू यादव की किडनी 50 फीसदी काम कर रही। मासिक चेकअप में लालू यादव की यूरिन, ब्लड प्रेशर, चर्बी, किडनी और शुगर जैसी बीमारियों की टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। डॉक्टर ने लालू को टहलने की सलाह दी है लेकिन लालू यादव कम ही टहलते हैं।

बता दें कि चारा घोटले मामले में दोषी राजद अध्यक्ष लालू यादव जेल की सजा काट रहे हैं। लेकिन उनकी खराब तबीयत के चलते उन्हें रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वॉर्ड में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। यहां उनका इलाज प्रो. डॉ. उमेश प्रसाद और डॉ. डीके झा कर रहे हैं। समय-समय पर लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट जारी होती रहती है। लालू यादव डिप्रेशन के मरीज है जिसके चलते उनकी किडनी पर भी असर गया है।

लालू यादव हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी की समस्या के साथ-साथ और अन्य 11 बीमरियों से ग्रस्त हैं जिसका इलाज चल रहा है। यह पहली बार नहीं है जब लालू यादव ने कुछ खाने की इच्छा जताई है इससे पहले वह जेल में आम खाने की भी मांग कर चुके हैं।लालू यादव ने आम खाने की जिद की थी, जिसके बाद डॉक्टर ने लालू यादव को आम खाने की लिमिट तय की थी। लालू यादव ने डॉक्टर द्वारा तय की गई आम की लिमिट एक हफ्ते में ही पूरी कर ली थी।

चारा घोटाले की सजा काट रहे हैं लालू: बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव 23 दिसंबर, 2017 से तीन अलग-अलग चारा घोटाला मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं।  लालू यादव को टाइप-2 डायबटीज और ब्लड प्रेशर हैं। इसके अलावा उनके कई अंग 50 फीसदी काम ही कर पाते हैं। डॉक्टर डीके झा ने बताया था  कि, हम हर शुक्रवार उनकी हेल्थ रिपोर्ट एसएसपी और जेल प्रशासन को भेजते हैं।