Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर बांग्लादेश की ओर से की गई टिप्पणी पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश की टिप्पणियां वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न को छिपाने की कोशिश हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश को अनावश्यक टिप्पणियां करने और नैतिकता का प्रदर्शन करने के बजाय अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
मोहम्मद यूसुफ के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा को बांग्लादेश से जोड़ने के भारत की कोशिशों का विरोध किया। मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने गुरुवार को यूएनबी को बताया, ‘हम मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा में बांग्लादेश को शामिल करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से खंडन करते हैं।’ उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों पर हमलों की निंदा करते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है।
क्या होता है वक्फ का मतलब? पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में बोर्ड की जमीन
बंगाल की हिंसा पर क्या बोला था बांग्लादेश?
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शफीकुल ने कहा, ‘हम भारत और पश्चिम बंगाल सरकार से अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी की पूरी सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह करते हैं।’ एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा की शुरुआती जांच के बारे में बताया गया है। इसमें कथित बांग्लादेशियों की संलिप्तता की तरफ इशारा किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उपद्रवियों को शुरू में स्थानीय नेताओं से मदद मिली होगी, लेकिन आखिरकार वह बेकाबू हो गए।
केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के डीजीपी से बात की
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने राज्य प्रशासन को संवेदनशील जिलों पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया है। पिछले हफ़्ते मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हिंसा भड़क उठी थी। मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इतना ही नहीं मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों का आज राज्यपाल सीवी आनंद बोस दौरा करने वाले हैं। ममता का मोदी सरकार पर बड़ा हमला