प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। वहीं नए हवाई अड्डे के लिए पहली इंडिगो फ्लाइट ने शनिवार दोपहर दिल्ली से उड़ान भरी। इंडिगो के पायलट आशुतोष शेखर ने उड़ान में सवार सभी यात्रियों का स्वागत किया।

पायलट ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि इंडिगो ने मुझे इस उड़ान की कमान संभालने का मौका दिया। हमें उम्मीद है कि आपकी यात्रा अच्छी और खुशहाल होगी। हम आपको और अपडेट देंगे। जय श्री राम।” इसके बाद यात्रियों ने भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कुछ दिन पहले पीएम मोदी अयोध्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे थे। नए हवाई अड्डे के अलावा पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी शुभारंभ किया और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

अत्याधुनिक नए अयोध्या हवाई अड्डे का पहला चरण ₹1,450 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर है, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। टर्मिनल के आगे का हिस्सा राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है।

टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और अन्य चित्रों से सजाया गया है। अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन भी कई सुविधाओं से लैस है। हवाई अड्डे पर 2,200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है जो पहले चरण में एयरबस A320, ATR-72 और बॉम्बार्डियर निजी जेट की लैंडिंग और टेक-ऑफ को संभाल सकता है। इस बीच दूसरे चरण में रनवे को 3,200 मीटर तक विस्तारित करने के साथ हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत रोड शो से की। इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अमृत भारत ट्रेन आज से चलेगी और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।