Rahul Gandhi Darbhanga Protest: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बिहार में दो FIR दर्ज की गई हैं। राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर थे और यहां वह दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल में पहुंचे थे। पुलिस ने FIR दर्ज करने के पीछे वजह बताई है कि राहुल गांधी ने बिना अनुमति के अंबेडकर हॉस्टल में बैठक की और ऐसा करके उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है।
FIR दर्ज होने को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “ये मेरे लिए पदक है। मेरे खिलाफ 30-32 मामले हैं।” कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी X पर एक पोस्ट कर पूछा, “क्या दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से बात करना संविधान के खिलाफ है? क्या उनसे उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षाओं और नौकरियों के बारे में बात करना पाप है।”
क्या कहा पुलिस ने?
इस मामले में दरभंगा के एसडीपीओ (सदर) अमित कुमार ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था और इसके बाद उन्हें राजेंद्र भवन (टाउन हॉल) में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई थी लेकिन अंबेडकर हॉस्टल में भी अलग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसकी अनुमति नहीं थी। इस वजह से दरभंगा के सदर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए थे।
मनरेगा की लिस्ट में सिर्फ दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग…’
एसडीपीओ (सदर) ने बताया कि अंबेडकर हॉस्टल में मौजूद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बारे में बताया गया था और उनसे हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया था।
पहली बार सिंधु जल संधि की शर्तों पर चर्चा करने के लिए क्यों तैयार हुआ पाकिस्तान?
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उन्हें अंबेडकर हॉस्टल पहुंचने से रोका गया है। उन्होंने इसके लिए बिहार की बीजेपी-जेडीयू की सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि उन्हें रोककर सरकार तानाशाही कर रही है। राहुल गांधी जब अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों के बीच पहुंचे थे तो वहां उन्होंने जाति जनगणना के साथ ही प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की बात की थी।
राहुल ने यह भी कहा कि आरक्षण की 50% की दीवार को तोड़ा जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा था, “नीतीश जी आप किस बात से डर रहे हैं, क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति को आप छुपाना चाहते हैं। देश में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों के साथ 24 घंटे अन्याय होता है और आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है।” उन्होंने कहा कि सही तरीके से जाति जनगणना कराई जानी चाहिए और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- सलाल और बगलिहार बांध पर यह बड़ा काम करने जा रही मोदी सरकार