आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में आज तड़के इलामंचिली के पास टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। लोको पायलट ने सावधानी दिखाते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। अनाकापल्ली एसपी तुहिन सिन्हा के अनुसार, आग लगने की घटना में एक यात्री की मौत हो गई।
टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में यह हादसा तड़के उस वक्त हुआ जब पैसेंजर्स गहरी नींद में थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। देखते ही देखते ट्रेन की बोगी धू-धू कर जलने लगी। रेलवे पीआरओ के अनुसार, दुर्घटना में एक डिब्बे में आग लगी।
सोमवार को टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के B1 और M2 कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई लेकिन समय रहते यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में एक व्यक्ति का शव निकाला गया है। आग लगने से ट्रेन के दोनों कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए। लोको पायलट ने आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन तुरंत रोक दी जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि, दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने तक दोनों कोच पूरी तरह जल चुके थे।
पढ़ें- मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरीं कई बोगियां
टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस से एक शव बरामद
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा यलमंचिली के पास हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय प्रभावित कोचों में से एक में 82 यात्री और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, बी1 कोच से एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में की गई है। कुछ यात्री भी मामूली रूप से झुलसे हैं। हादसे में यात्रियों का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम जांच कर रही
पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई। प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को उनके गंतव्यों तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दो फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं।
