यूपी के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू के बहुमंजिला ईमारत में आग लग गई। वहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। घटना की जानकारी होने पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं थीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिस फ्लैट में आग लगी थी इससे फैलकर बाकी फ्लैट्स में भी फैल गई। दो फ्लैट्स में आग लगने के कारण कई लोगों के बिल्डिंग में फंसने की आशंका जताई गई थी। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में सफल रही हैं। सोसाइटी में भीषण आग लगने के कारण टॉवर में धुंआ फैल गया। आग लगने के कारण सोसायटी में रहने वाले लोग घबड़ा गए। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
वर्किंग डे होने के कारण कई फ्लैट्स में ताला लगा है। कहा जा रहा था कि बिल्डिंग में कई लोग फंसे हो सकते हैं। डर इस बात का था कि आग एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट में ना फैले। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं अभी तक आग लगने के कारणों के पता नहीं चल पाया है।
फ्लैट के मालिक परिवार के साथ बाहर गए हैं
दरअसल, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी-2 की एक सोसाइटी के फ्लैट में गुरुवार सुबह आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लिया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गौर सिटी-2 की 16 एवेन्यू सोसाइटी में दूसरी मंजिल पर राहुल पंडित का फ्लैट है। वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हैं।
कुमार ने आगे बताया कि आज सुबह उनके फ्लैट मे आग लग गई, जिसके कारणों का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उसमें प्रवेश किया और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते आसपास स्थित कुछ और फ्लैटों को भी नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।