हरियाणा के गुरुग्राम स्थित बंधवारी लैंडफिल में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी तौ मौके पर दमकल की कई गाड़िया पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बंधवारी लैंडफिल में आग लगने के बाद धुएं का बड़ा और घना गुबार उठने लगा। इससे हवा में कार्बन जमने से सांस लेना भी मुश्किल हो गया। फिलहाल घटना में किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। आग बुझाने के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम से दस दमकल गाड़ियां लगाई हैं। इससे पहले दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में रविवार शाम को लगी भीषण आग को काबू पाने में 40 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा। आग बुझा लेने के बाद भी वहां पर धुआं निकल रहा है और चारों तरफ राख उड़ रही है।

घटनास्थल के आसपास लोगों को भारी परेशानी

गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ पर लगी आग को नियंत्रित करने के लिए 16 एक्सकेवेटर और 2 बुलडोजर के साथ 6 दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। आसपास के इलाके में राख और धूल के कणों को उड़ने से रोकने के लिए स्प्रिंकलर की मदद ली गई है। गाजीपुर में आग को बुझा लिया गया है। इस अग्निकांड से आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धुएं और धूल से उनको सांस लेने में भी मुसीबत झेलनी पड़ी। इस दौरान उधर से आवागमन में भी दिक्कत हुई।

इस बीच गाजीपुर में अग्निकांड की घटना के बाद महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने मौके का जायजा लिया। उनके साथ निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यहां के लोगों के संपर्क में हैं और परेशानियों पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।

उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण व वन विभाग के प्रधान सचिव से गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की घटना की पूरी रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर देने के लिए कहा है। उन्होंने आग लगने का कारण और घटना के बाद इस पर काबू पाने के लिए विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए उपाय की भी पूरी रिपोर्ट देने को कहा है।