Vijay Shah On Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने पर हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जमकर फटकार लगाई है। निर्देश दिया गया है कि उनके खिलाफ 4 घंटे के अंदर में FIR दर्ज होनी चाहिए। असल में एक कार्यक्रम में बिना कर्नल सोफिया का नाम लिए विजय शाह ने एक ऐसा बयान दिया जिस वजह से वे बुरी तरह घिर गए, कांग्रेस तक ने उनके खिलाफ एक्शन की मांग की।
विजय शाह ने क्या बोला था?
जानकारी के लिए बता दें कि विजय शाह ने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा। अब उन्होंने बिना नाम लिए कर्नल सोफिया के धर्म को लेकर टिप्पणी की, ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
हाई कोर्ट ने क्या कहा?
अब हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया और विजय शाह को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट में जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने दो टूक कहा कि 4 घंटे के अंदर में उनके खिलाफ FIR दर्ज हो, इस मामले में अगली सुनवाई कल यानी कि गुरुवार को होने वाली है। वैसे इस विवादित बयान के लिए विजय शाह ने खुद माफी मांग ली है, यहां तक बोला है कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए क्योंकि ‘हमारी बहनों’ ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
लेकिन कांग्रेस ने इस विवाद को पकड़ते हुए सीधे-सीधे विजय शाह का इस्तीफा मांग लिया है। कांग्रेस की मध्यप्रदेश यूनिट के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘X’ पर विजय शाह के वीडियो को शेयर करते हुए सवाल किया कि भाजपा तुरंत यह बताए कि क्या विजय शाह की ‘घटिया सोच’ से वह सहमत है? उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से विजय शाह की टिप्पणी पर जवाब और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका इस्तीफा मांगा।
ये भी पढ़ें- कौन हैं विजय शाह?