समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान हमेशा विवादों में रहते हैं। कभी आजम अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं तो कभी उनपर लगाए गए आरोपों के कारण। हालही में इस वरिष्ठ नेता पर पायल और बकरी लूट का केस दर्ज हुआ है। रामपुर की एक महिला ने 2016 की एक घटना को लेकर आजम खान के खिलाफ चांदी की पायल, कुंडल और बकरी लूट के साथ गैर इरादतन हत्‍या की एफआईआर दर्ज कराई है।

महिला का आरोप है कि आजम खान के कहने पर उनके आदमियों ने उसके घर से तीन भैसे, एक गाय, एक बछड़ा और चार बकरियां लूट लीं। इस एफ़आईआर में आज़म के अलावा शिया वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष समेत 25 लोगों के नाम शामिल हैं। महिला का आरोप है कि जानवर लूटने वालों में शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी, उस वक़्त के सीओ आले हसन और बीस पच्चीस और लोग शामिल थे। इन लोगों ने चार तोले का हार, कान के बूंदे, सोने की अंगूठी और एक पायल भी लूट ली।

पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 427, 389, 395, 448, 304, 504, 506 और 120 बी के तहत मामला दर्ज़ किया है। बता दें एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबतक आजम खान पर 81 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और तमाम मामलों की जांच चल रही है। उनपर ज़मीन क़ब्ज़ा करने, किताब चोरी, बिजली चोरी और गाय भैंस और बकरी चोरी जैसे मुक़दमे दर्ज़ हैं।