तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। दरअसल तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने पुलिस को कथित तौर पर धमकी दी थी, जिसको लेकर उनके खिलाफ पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है।

रेवंत रेड्डी के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज

नागरकुर्नूल के एसपी के मनोहर ने कहा कि पुलिस को धमकी देने वाली टिप्पणी के लिए रेवंत रेड्डी के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई है। नागरकुर्नूल थाने में आईपीसी की धारा 153, 504 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि दूसरी एफआईआर बूथपुर थाने में धारा 153, 504, 505 (2) और 506 आईपीसी के तहत दर्ज की गई है। वहीं तीसरी एफआईआर जड़चरेला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 153, 504, 505 (2), 506 के तहत दर्ज की गई है।

पुलिस ने माना- कांग्रेस नेता ने उनकी भावना आहत की

एसपी के मनोहर ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और रेवंत रेड्डी को नोटिस भेजा जाएगा। नागरकुर्नूल जिला पुलिस ने रेवंत रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि रेवंत रेड्डी कांग्रेस के लोकसभा सांसद भी हैं। पुलिस का मानना है कि कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने उनकी भावनाओं को आहत किया है।

बता दें कि सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए रेवंत रेड्डी ने महबूबनगर पुलिस को चेतावनी दी थी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि 100 दिन में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम डायरी में लिखे हुए हैं और सरकार बनने पर ‘ब्याज सहित भुगतान’ किया जाएगा।

BRS ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं पुलिस अधिकारी संघ ने कहा है कि रेवंत रेड्डी अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे। संगठन ने साफ कहा कि सत्ता में चाहे कोई भी पार्टी हो, पुलिस के अधिकारी कानून के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। वहीं राज्य में सत्तारूढ़ दल बीआरएस ने भी रेवंत रेड्डी के बयान पर कांग्रेस पर निशान साधा है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से इस मामले को स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की है।