पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में अब नूपुर शर्मा के साथ-साथ नवीन जिंदल पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में अब नवीन जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं देश के कई राज्यों में इस मामले को लेकर भड़की हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उन्होंने पहले ही सरकार को चेताया था। सरकार हिंसा रोकने में विफल रही है।
नवीन जिंदल के खिलाफ केस दर्ज- महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा के बाद अब भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि पैगंबर मोहम्मद पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुणे में जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी जाकिर इलियास शेख की शिकायत पर शहर के कोंढवा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पहले हुआ नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर- इस महीने की शुरुआत में, तत्कालीन भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। नूपुर के खिलाफ पुणे नगर निगम के पूर्व पार्षद अब्दुल गफूर पठान ने मामला दर्ज कराया था।
उधर सरकार पर बरसे ओवैसी- एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले पर पहले ही सरकार को चेता चुके थे। उन्होंने कहा- “लोकतंत्र के लिए यह अनिवार्य है कि कोई हिंसा न हो और इसे रोकना सरकार का कर्तव्य है। रांची में लोगों पर फायरिंग हुई, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरह की टिप्पणियों के लिए नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, कानून अपना काम करेगा और हमें उनकी माफी की जरूरत नहीं है”।
क्या है मामला- एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान भाजपा की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसे लेकर खाड़ी देशों तक ने आपत्ति जताई थी और भारत के सामने विरोध दर्ज कराया था। हालांकि बीजेपी इस मामले पर नूपुर शर्मा को छह साल के लिए निलंबित और जिंदल को पार्टी से टर्मिनेट कर चुकी है। दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, लेकिन शुक्रवार को नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पत्थरबाजी भी होने लगी। जिसके बाद देश के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है।
वहीं दूसरी तरफ नूपुर शर्मा के समर्थन में देशभर से बीजेपी ऑफिस में रोज हजारों फोन कॉल आ रहे हैं। जिसके कारण पार्टी ऑफिस की फोन लाइन ठप हो गई है।
