Income Tax Slab Update: संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश करने वाली केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स विधेयक पेश किया जाएगा। नए आयकर विधेयक का मकसद मौजूदा आयकर कानून को सरल बनाना और इसे आम जनता के लिए समझने लायक बनाना है। नए आयकर विधेयक में पृष्ठों की संख्या में भी करीब 60 फीसदी की कमी करने का लक्ष्य है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “सरकार अगले सप्ताह संसद में नया आयकर विधेयक पेश करेगी, जिसमें ‘पहले भरोसा करो, बाद में जांच करो’ की अवधारणा को आगे बढ़ाया जाएगा। नया आयकर विधेयक मौजूदा आकार का आधा होगा शब्दों में स्पष्ट और सीधा होगा।” लोकसभा इलेक्शन के बाद में जुलाई 2024 के बजट की घोषणा में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 6 महीने के अंदर छह दशक पुराने इनकम अधिनियम, 1961– 23 अध्यायों और 298 धाराओं – की समीक्षा करने की घोषणा की थी। केंद्रीय बजट 2025 की घोषणा के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नया आयकर विधेयक एक नया कानून होगा, न कि मौजूदा आयकर अधिनियम में संशोधन।

आज की ताजा खबर लाइव

मिडिल क्लास को वित्त मंत्री ने दी बड़ी राहत

मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 में घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई आयकर नहीं देना होगा। 4 से 8 लाख रुपये तक की इनकम पर पांच फीसदी टैक्स लगेगा। 8 से 12 लाख रुपये के बीच यह 10 फीसदी होगा। 12 लाख से 16 लाख रुपये के बीच यह 15 प्रतिशत होगा। 16 लाख से 20 लाख रुपये के बीच यह 20 फीसदी होगा। 20 लाख से 24 लाख रुपये के बीच यह 25 प्रतिशत होगा। 24 लाख रुपये से ज्यादा पर यह 30 फीसदी होगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन सबसे “मध्यम वर्ग पर कर का बोझ काफी कम हो जाएगा और उनके हाथ में अधिक पैसा बचेगा।” उन्होंने कहा कि इससे घरेलू खपत, बचत और निवेश को भी बढ़ावा मिले। पढ़ें पूरी खबर…

वित्त मंत्री ने पेश किया आठवां बजट

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर राहत की बड़ी उम्मीदों के बीच संसद में अपना रिकॉर्ड आठवां केंद्रीय बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने लगातार आठ बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली एकमात्र वित्त मंत्री होने की उपलब्धि दर्ज की है।