Nirmala Sitharaman in AIIMS: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Health Update) को राजधानी नई दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्हें पेट में संक्रमण की शिकायत थी। न्यूज एजेंसी ANI ने अनुसार निर्मला सीतारमण को सोमवार दोपहर 12 बजे एम्स लाया गया और एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती करवाया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार (24 दिसंबर) को चेन्नई में डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था। इसके अलावा उन्होंने कल (25 दिसंबर) नई दिल्ली में ‘सदैव अटल’ में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को पुष्पांजलि अर्पित की थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जानकारी दी गई कि वित्त का रुटीन चेकअप भी होना था। डॉक्टर्स का कहना है किय उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और वे घर जा सकती हैं।

2020 में सदन में भी खराब हुई थी तबीयत:

गौरतलब है कि इससे पहले 2020 में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बजट पेश करने के दौरान सदन में लंबा भाषण देने के दौरान बिगड़ी थी। दरअसल वित्त मंत्री ने लंबा भाषण देने के मामले में अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। बजट पेश करने के दौरान उन्होंने करीब 160 मिनट लंबा बजट भाषण पढ़ा था। हालांकि भाषण देने के बाद ही उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी। उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी।

नए वित्त वर्ष के लिए आम बजट फरवरी में, तैयारियां जोरों पर:

बता दें कि नए साल में एक फरवरी को निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। इसको लेकर पिछले कई दिनों से बजट का प्रारूप बनाने के लिए बैठकें हो रही हैं। बजट में अब करीब एक महीने का समय रह गया है। ऐसे में वित्त मंत्रालय अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। मालूम हो कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम फुल बजट होगा, क्योंकि देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं।