PM Modi One More Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में रहते हुए 11 साल और 60 दिन पूरे हो चुके हैं। इस तरह उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पीएम मोदी अब सिर्फ जवाहरलाल नेहरू से पीछे चल रहे हैं जिन्होंने लगातार 16 साल 286 दिन तक प्रधानमंत्री की कुर्सी अपने पास रखी थी।

वैसे यह जरूर है कि दोनों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने चार बार पीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन इतना फर्क जरूर रहा कि नेहरू लगातार जीतते रहे और सत्ता पर काबिज रहे, वहीं इंदिरा गांधी को आपातकाल के बाद कुछ समय के लिए अपनी सत्ता गंवानी पड़ी थी।

लेकिन बात अगर पीएम शपथ लेने की आएगी तो प्रधानमंत्री मोदी अभी भी जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी से पीछे चल रहे हैं क्योंकि नेहरू और इंदिरा ने चार बार पीएम पद की शपथ ली है, ऐसे में अभी पीएम मोदी को एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेनी होगी।

वैसे इस मामले में अगर पीएम मोदी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के पीछे चल रहे हैं, कई मामलों में उन्होंने उन दोनों को भी पीछे छोड़ दिया है। असल में पीएम मोदी को लेकर कहा जा सकता है कि वे पिछले 24 साल से सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं और लगातार चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और फिर उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली।

सरकार के इस संस्थान के साथ हो गया बड़ा ‘खेल’

पीएम मोदी को लेकर यह भी कहा जाता है कि वे पहले गैर कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने लगातार दो कार्यकाल अपने पूरे किए हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी भी भाजपा नेता थे लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ 6 साल का रहा और वो भी लगातार नहीं था। उनके अलावा मोरारजी देसाई. चरण सिंह, चंद्रशेखर, गुजराल, एचडी देव गौड़ा भी कुछ ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने थोड़े समय के लिए ही सही सरकार चलाई।

वैसे इस मामले में मनमोहन सिंह भी पीएम मोदी की बराबरी करते हैं क्योंकि वे पहले गैर गांधी नेता रहे हैं जिन्होंने लगातार दो बार पीएम पद की शपथ ली। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर पीएम मोदी चौथी बार भी सत्ता पर काबिज हो जाते हैं तो उस स्थिति में वे सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री का तमगा भी ले लेंगे।

ये भी पढ़ें- सस्ती दवाइयों को लेकर चंद्रशेखर की मुहिम