Saif Ali Khan Attack: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। तमाम टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर लगातार यही सवाल उठ रहा है कि आखिर सैफ अली खान पर हमला क्यों किया गया? पुलिस तमाम एंगल से इस मामले में जांच कर रही है और उसने जल्द मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

केजरीवाल ने कहा, “मुंबई के अंदर यह ऐसी पहली घटना नहीं है। इससे पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर गोली चल चुकी है। एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो चुका है।” केजरीवाल ने कहा कि जब इतनी बड़ी हस्तियों को भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम आदमी की सुरक्षा के बारे में क्या बात की जाए।

केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि गुजरात की जेल में बैठा एक गैंगस्टर खुलेआम फिरौती मांग रहा है और शूटआउट के ऑर्डर दे रहा है। इसके अलावा देश भर में कई गैंगस्टर अपना राज चला रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि अपराधियों की मौजूदा सरकारों के अंदर अच्छी-खासी पैठ है।

सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद कैसे हैं तैमूर और जेह?सर्जरी के बाद पिता से मिलने लीलावती पहुंचे सारा अली खान और इब्राहिम

गैंगस्टर्स को मिला है संरक्षण

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि इन गैंगस्टर्स को ऊपर से संरक्षण मिला हुआ है और उन्हें किसी का कोई डर नहीं है। आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकती और सीमाओं की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही है, ऐसे में इसके नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Saif Ali Khan Attack Case: कैसे सैफ अली खान के घर में घुसा हमलावर? CCTV में कोई नजर नहीं आया, पढ़ें 5 बड़े अपडेट

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में खुलेआम सड़कों पर गैंगवार हो रही है, कई राउंड फायरिंग हो रही है, व्यापारियों को आए दिन फिरौती की कॉल आ रही है, दिल्ली के अंदर व्यापारी, महिलाएं, बच्चे सुरक्षित नहीं हैं और रोज दिल्ली से 17 बच्चे गायब हो रहे हैं।”

केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ना तो अच्छी सरकार दे सकती है और ना ही देश की सुरक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीति बंद करे और कुछ काम करे।

अपने गलत कामों का जवाब दें केजरीवाल: बीजेपी

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है। सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल किस आधार पर सवाल पूछ रहे हैं? दिल्ली को देखिए, जहां आप सत्ता में हैं। पहले अपने काले कारनामों और गलत कामों का जवाब दीजिए।” 

उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी और शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि यह चौंकाने वाली बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल कलाकार की हत्या की कोशिश की गई और यह मामला मुंबई पुलिस और प्रदेश के गृह मंत्री पर सवाल उठाता है।