IIT-JEE कोचिंग देने वाली संस्था फिटजी के कई कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली में कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए हैं। इसकी वजह से हजारों छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं। नॉर्थ इंडिया के करीब 8 फिटजी के कोचिंग सेंटर्स पर ताला लग गया है। हैरानी की बात यह है कि बोर्ड की परीक्षाओं से पहले ही कोचिंग सेंटर बंद हो गया, जिससे स्टूडेंट्स गुस्से में है।

दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों में बंद हुए संस्थान

दिल्ली के लक्ष्मी नगर और नोएडा सेक्टर 62 में स्थित प्रमुख कोचिंग सेंटरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी में स्थित सेंटर्स भी बंद हो गए। गाजियाबाद में जिन अभिभावकों के बच्चे प्रभावित केंद्रों में से एक में रजिस्टर्ड थे, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए FIR दर्ज कराई है। दस दिन पहले दर्ज की गई FIR के अनुसार, अभिभावकों ने संस्थान पर अचानक संचालन बंद करने और उनके बच्चों की शैक्षणिक तैयारी को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि गाजियाबाद केंद्र के शिक्षकों को उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अचानक बंद होने से FIITJEE की वित्तीय स्थिति और क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को लेकर चिंताए पैदा हो गई हैं। इनमें से कई अपनी परीक्षा की तैयारी के महत्वपूर्ण चरण में थे।

बेंगलुरु में पत्नी के तलाक से इनकार पर पति ने उसके घर के बाहर खुद को आग लगाकर खत्म की जिंदगी

नोएडा FIITJEE कोचिंग सेंटर में नामांकित कक्षा 10 की छात्रा के अभिभावक पराग गुप्ता ने कहा, “हम दो साल से FIITJEE से जुड़े हुए हैं। मेरी बेटी कक्षा 9 में कोचिंग सेंटर में शामिल हुई और फिर कक्षा 11 के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम में शामिल हुई। मैंने पहले ही किश्तों में 80,000 रुपये का भुगतान कर दिया है। आर्थिक नुकसान को अलग रखते हुए, हर माता-पिता बच्चों के भविष्य के बारे में चिंतित हैं।”

पराग गुप्ता ने कहा, “छात्र सबसे अधिक प्रभावित हैं क्योंकि FIITJEE जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की ओर से यह बहुत ही अप्रत्याशित कदम है। उन्होंने कोई आधिकारिक बयान भी नहीं दिया है। उम्मीद है कि हमें जल्द ही हमारे जवाब मिल जाएंगे।”