त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने फतवा जारी किया है। फतवे के मुताबिक जो कोई भी माणिक सरकार का सिर कलम करेगा उसे साढ़े पांच लाख रुपये नकद ईनाम दिए जाएंगे। इस फतवे के बाद त्रिपुरा पुलिस हरकत में है। पुलिस ने एक जांच दल बैठाया है जो मामले की तहकीकात कर रहा है। पश्चिमी त्रिपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तऋषि ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि गुरुवार (17 अगस्त) को फेसबुक पर जारी फतवे की सूचना मिलने के बाद वेस्ट अगरतला थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

बतौर एसपी, पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले की तहकीकात और आरोपी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब फेसबुक पर से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें जांच में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन हम फेसबुक अकाउंट होल्डर तक जरूर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि फेसबुक पर जारी फतवे में मुख्यमंत्री माणिक सरकार का सिर कलम करने वाले को साढ़े पांच लाख रुपये नकद देने की बात कही गई है। फेसबुक पर फतवा जारी करने वाले का नाम रिया रॉय बताया जा रहा है। उसके प्रोफाइल पिक्चर में एक लड़की की तस्वीर लगी हुई है। फेसबुक पर अकाउंट होल्डर ने खुद को वर्ल्ड एंटी कम्युनिस्ट काउंसिल का एक्टिविस्ट बताया है। इसके अलावा उस पेज पर किसी तरह का निजी जानकारी नहीं दी गई है।

एसपी अभिजीत सप्तऋषि ने बताया कि इससे पहले सीएम माणिक सरकार के नाम से फेसबुक पर एक फेक पेज बनाया गया था। जांच करने पर पता चला कि वो मध्य प्रदेश के इंदौर से संचालित हो रहा है।