खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ तेज क्रैश में मारे गए पायलट को लेकर और जानकारी सामने आई तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने 2020 के दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में काफी कुछ बताया है। यहां जानते हैं शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-

तेजस क्रैश पर बोले पायलट के पिता

दुबई एयर शो में शुक्रवार को तेजस फाइटर जेट हादसे में मारे गए विंग कमांडर नमन स्याल के पिता जगन नाथ स्याल को हादसे की सूचना सबसे पहले यूट्यूब के जरिये मिली। वह एयर शो देखने के लिए वीडियो स्कॉल कर रहे थे, तभी उन्हें तेजस क्रैश की रिपोर्ट दिखी। इसके बाद उनकी दुनिया बदल गई।

दिल्ली दंगों पर बोली पुलिस

दिल्ली दंगों में पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ा बयान दिया है। जोर देकर कहा गया है कि 2020 में बांग्लादेश और नेपाल की तर्ज पर सत्ता परिवर्तन की साजिश रची गई थी। दिल्ली पुलिस ने सर्वोच्च अदालत में उमर खालिद को लेकर भी एक अहम टिप्पणी की है, उसे राजद्रोह का समर्थक करार दिया है।

जगदीप धनखड़ ने पहली बार कही दिल की बात

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को पद छोड़ने के बाद अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया। भोपाल में एक सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने व्यक्तिगत बाधाओं के बावजूद भी अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने हालिया अतीत का हवाला दिया।

सीजेआई बीआर गवई पर फूल बरसाने की कोशिश

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई का शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में लास्ट वर्किंग डे था। मुख्य न्यायाधीश के लिए विदाई समारोह के दौरान एक अजीब पल आया, जब एक वकील ने कोर्टरूम नंबर 1 के अंदर रिटायर हो रहे सीजेआई पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाने की कोशिश की, जिस पर बेंच ने तुरंत लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज में दखल दिया।

बंगाल के बांग्लादेश से सटे 9 जिलों में बढ़ी आबादी

2002 में आखिरी बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी कि फिरी की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा की गई थी। उसके बाद से अब तक पश्चिम बंगाल में रजिस्टर्ड वोटरों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक यह इजाफा करीब 66 फ़ीसदी बैठता है। 2002 में राज्य में 4.158 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर थे, जो अब बढ़कर 7.63 करोड़ हो चुके हैं।