कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने कहा कि गडकरी के बेटों की इथेनॉल उत्पादक कंपनियों ने तेजी से पैसा कमाया है।
खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि निखिल गडकरी और सारंग गडकरी नितिन गडकरी के बेटे हैं। नितिन गडकरी के दोनों बेटों की कंपनियां- Cian Agro Industries & Infrastructure Ltd, Manas Agro Industries And Infrastructure Ltd एथेनॉल प्रोड्यूस करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे पिता पॉलिसी बना रहे हैं और बेटे पैसा बना रहे हैं।
AICC के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा, “निखिल गडकरी की कंपनी Cian Agro का जून, 2024 में रेवेन्यू 18 करोड़ था जो कि जून, 2025 में बढ़कर 723 करोड़ हो गया। इस कंपनी के शेयर की कीमत जनवरी, 2025 में 37 रुपए थी जो अब बढ़कर 638 रुपए हो गई है।”
‘देश के इतिहास में पहली बार किसानों पर टैक्स लगाया गया’
खेड़ा ने कहा कि पिछले 11 साल के इतिहास में कोई भी स्कीम समय से पूरी नहीं हुई लेकिन 2025 की समयसीमा से पहले देश ने 20% एथेनॉल मिश्रण हासिल कर लिया।
खेड़ा ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी ने जून, 2014 में कहा था कि म्यूनिसिपल वेस्ट से जो एथेनॉल बनेगा, उसके चलते पेट्रोल 55 रुपए/लीटर और डीजल 50 रुपए/लीटर मिलेगा। सितंबर, 2018 में नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार द्वारा पांच प्लांट लगाए जाएंगे, जहां लकड़ी के बूरे और म्यूनिसिपल वेस्ट से एथेनॉल बनाया जाएगा। सच्चाई ये है कि आजतक लकड़ी के बूरे और म्यूनिसिपल वेस्ट से 1 लीटर एथेनॉल भी नहीं बनाया गया।”
पर्यावरण संरक्षण का दावा जुमला निकला- खेड़ा
कांग्रेस नेता ने कहा कि 627 करोड़ लीटर एथेनॉल बना है, इसमें 56% गन्ना और बाकी अनाज इस्तेमाल हुआ है। इसमें कहीं भी लकड़ी के बूरे और म्यूनिसिपल वेस्ट का इस्तेमाल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 1 लीटर एथेनॉल बनाने में करीब 3,000 लीटर पानी की खपत होती है। यानी पर्यावरण को संरक्षित करने का दावा भी जुमला निकला।
देखना होगा कि कांग्रेस के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से क्या जवाब आता है?
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद बिहार में कांग्रेस को मिली नई मजबूती?