पाक अधिकृत कश्मीर पर एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। यह बयान नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। उन्होंने पीओके पर यह बयान जम्मू कश्मीर के बारामूला में दिया। इसके साथ ही उन्होंने बीते दिनों राज्य में उठे राजनीतिक बवाल पर प्रतिक्रिया दी।
मीडिया से बात करते हुए अबदुल्ला ने कहा,’मैं आज भी कहता हूं कि हम हिंदुस्तान का हिस्सा हैं और कल भी रहेंगे’। अबदुल्ला ने कहा कि, वह हमेशा से कहते आए है कि आजाद कश्मीर उनका हिस्सा है और यह हमारा। हम दोनों देशों के बीच की दीवार को गिराएंगे’। उन्होंने कहा, ‘दोनों के तरफ के लोगों को मिलने और कारोबार का हक होना चाहिए’। उन्होंने कहा, नेशनल कांफ्रेंस हमेशा से भारत और पाकिस्तान की दोस्ती की पक्षधर रही है। दोनों देशों की दोस्ती जम्मू कश्मीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। कश्मीर का मसला तभी खत्म हो पाएगा।
अबदुल्ला ने राज्य के राजनीतिक हालात पर कहा कि, ‘हम सत्ता के लिए भूखे नहीं थे। पीडीपी, एनसी और कांग्रेस के रास्ते अलग अलग हैं लेकिन हम साथ आए। आप देख रहे हैं कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक आज किस स्थिति में है। हमारी सरकार के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ’। इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम 35 ए को बचाना चाहते हैं। यह सरकार लंबे समय तक टिकने वाली नहीं। इसे एक दिन गिराना ही था और चुनाव करना था।
बता दें कि, कश्मीर के साथ लगे अवैध कब्जे वाले हिस्से को संबोधित करने के लिए पाकिस्तान ने आजाद कश्मीर नाम दिया हुआ है। पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सैन्य गतिविधियों और ठिकानों के लिए करता रहा है।