पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर जमा किसान आज एक बार फिर दिल्ली की तरफ बढ़ने का प्रयास करेंगे। सरकार ने सिंघू बॉर्डर से लेकर शंभू बॉर्डर तक किसानों को रोकने के लिए सख्त इंतज़ाम किए हैं। हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत इससे पहले किसान 13 फरवरी आगे बढ़ने की कोशिश कर चुके हैं, तब पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी और आंसू गैस के गोले दागे गए थे। चौथे दौर की वार्ता विफल होने के बाद अब किसानों ने एक बार फिर यह ऐलान किया है कि वह आज 11 बजे दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश करेंगे।

सरकार ने क्या इंतज़ाम किए हैं?

  1. किसान अभी भी राजधानी दिल्ली से 200 किमी से ज्यादा दूर हैं। दिल्ली से शंभू बॉर्डर तक सरकार ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कई सख्त इंतज़ाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर एक बार फिर नाकाबंदी मजबूत कर दी है।
  2. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो गाजीपुर बॉर्डर भी बंद किया जा सकता है।
  3. दिल्ली पुलिस ने पहले ही 30,000 आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं। टिकरी बॉर्डर को भी पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती और कंक्रीट बैरिकेड और लोहे की कीलों की कई परतों के साथ सील कर दिया गया है।
  4. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार से कहा कि वह किसानों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की इजाजत न दे। अदालत ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को राजमार्गों पर नहीं चलाया जा सकता है और कहा कि किसान बस या सार्वजनिक परिवहन का यूज करके दिल्ली जा सकते हैं।
  5. दिल्ली के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ग़ाज़ीपुर, टिकरी, नोएडा और सिंघू सहित प्रमुख सीमा क्रॉसिंग को पूरी तरह सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने धारा 144 के तहत सार्वजनिक समारोहों पर एक महीने का प्रतिबंध भी लगाया है।
  6. किसानों ने कहा है कि उनका मार्च शांतिपूर्ण होगा। एक किसान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”हम सरकार से अपील करना चाहते हैं कि वह हमारे खिलाफ बल प्रयोग न करे और हम शांति से आगे बढ़ेंगे।
  7. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने किसानों से संबंधित मुद्दों सहित पंजाब से संबंधित अहम मुद्दों पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की है।
  8. हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को पंजाब पुलिस से कहा है कि वह किसानों को पास मौजूद बुलडोजर जब्त करे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को एक तत्काल पत्र में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने पंजाब पुलिस से यह बात कही है।
  9. हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा डबवाली समेत कई हिस्सों में इंटरनेट पर रोक जारी है। यह प्रतिबंध 21 फरवरी तक दोबारा लगाया गया है। हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को बुधवार रात 11:59 बजे तक बढ़ाने का आदेश पारित किया है।
  10. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन किसानों पर अत्याचार न करें। हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें।