Delhi Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर अभी भी किसानों का आंदोलन जारी है। बुधवार को हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमाओं पर किसानों को अवरोधकों की ओर बढ़ने से रोकने के लिए बुधवार को उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। फसलों के लिए MSP पर कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे किसानों ने घोषणा की थी कि वे इस मुद्दे को हल करने के लिए किसानों के साथ चौथे चरण की वार्ता विफल होने के बाद बुधवार सुबह 11 बजे अपना प्रदर्शन फिर से शुरू करेंगे। अब खबर ये है कि किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया वो अगले दो दिन दिल्ली कूच नहीं करेंगे। बुधवार शाम किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान अगले दो दिन दिल्ली कूच नहीं करेंगे लेकिन मोर्चा जारी रहेगा। किसान शुक्रवार को अपनी आगे की रणनीति बताएंगे। इससे पहले कुछ किसानों ने हरियाणा में अंबाला के समीप शंभू बॉर्डर पर कई चरणों में लगाए अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। थोड़ी देर के विराम के बाद फिर ऐसी ही घटना हुई। शंभू सीमा पर प्रदर्शन स्थल के ऊपर एक ड्रोन भी देखा गया। पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में भी ऐसी ही स्थिति देखी गयी जब हरियाणा पुलिस ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़े। हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि यहां किसानों के हमले में उनके 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियो ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का घेराव किया, जिससे उन्हें परेशानी हुई। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि किसानों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, गंडासे से हमला किया जिससे 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियो ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का चारो तरफ से किया घेराव,पथराव के साथ लाठी, गंडासे इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर किया हमला, लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल।प्रदर्शनकारियो से शांति की अपील। @ssk303 @anilvijminister @cmohry pic.twitter.com/rn81nzFigQ
— Haryana Police (@police_haryana) February 21, 2024
राकेश टिकैत ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों को रोके जाने पर बुधवार को कहा कि अगर वे (सरकार) किसानों को दिल्ली नहीं आने दे रहे हैं तो चुनाव में किसान भी उन्हें गांव में नहीं आने देंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर प्रहार किया है।
आज हमारा अन्नदाता सड़कों पर है। उनको दिल्ली क्यों नहीं आने दे रहे हैं? जो अन्नदाता दिन-रात, सर्दी-गर्मी-बरसात में पसीना बहाता है और हमारे लिए अन्न उगाता है। सरकार उनकी बात क्यों नहीं मानती है? pic.twitter.com/2lWhdkf34p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 21, 2024
झज्जर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है।
#WATCH | Jhajjar Police take out flag march in Haryana's Bahadurgarh#FarmersProtest pic.twitter.com/4JzpKb0RQV
— ANI (@ANI) February 21, 2024
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कहां MSP दे रही है? कहां बोनस दे रही है? कांग्रेस की सरकार ने किसानों को तबाह और बर्बाद किया है। वह तो कोई भी ऐसी चीज हो जाए जिससे सरकार परेशान हो, उससे खुश होते रहते हैं…
MSP पर जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा है कि गुरुवार को एसकेएम मीटिंग कर अपनी आगे की रणनीति तय करेगे। राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी ये संघर्ष चलेगा, बातचीत से समाधान होगा।
किसानों के विरोध प्रदर्शन के अधिकार के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई है। पीआईएल दाखिल करने वाले वकील उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने किसानों के पक्ष में एक जनहित याचिका दायर की है। राज्य किसानों को विरोध करने के उनके मौलिक अधिकार का प्रयोग करने से रोक रहा है और वे बैरियर लगाए गए हैं। भारत के नागरिक होने के नाते, उन्हें (किसानों को) देश के किसी भी हिस्से में जाने का अधिकार है। हरियाणा सरकार ने बैरियर लगाए और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं। जनहित याचिका में कहा गया है कि इंटरनेट बहाल किया जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। घायल किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। पंजाब सरकार इसके पक्ष में है, लेकिन हरियाणा और यूटी (चंडीगढ़) इसके खिलाफ हैं। हाई कोर्ट का कोई भी आदेश नहीं रुकता किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टरों और भारी मशीनरी का उपयोग न करें। जरूरत पड़ने पर हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे।
#WATCH | Chandigarh: On PIL filed in Punjab Haryana High Court for farmers' right to protest, Advocate Uday Pratap Singh says, "I have filed a PIL in favour of the farmers. The state is stopping the farmers from exercising their fundamental right to protest and they have… pic.twitter.com/rHRDFTMFC9
— ANI (@ANI) February 21, 2024
पंजाब के संगरूर जिले में किसानों और पुलिस में भारी टकराव देखने को मिला है। किसानों को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं।
VIDEO | Security forces fire tear gas shells to disperse agitating farmers at #Khanauri border in Sangrur district of #Punjab. #FarmersProtest
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/SzAqYlGpJt
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर पंजाब के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का कहना है कि बॉर्डर पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है क्योंकि सरकार और किसानों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। इसकी के कराण किसानों ने मार्च करने का फैसला किया है। मैं किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। मैं हरियाणा सरकार और प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उन्हें शांतिपूर्ण विरोध मार्च का उनका संवैधानिक अधिकार दिया जाए। किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। सीएम ने मुझे जिम्मेदारी दी है और हमने सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं कीं। कई किसानों को गोली लगी है और गोली लगने से कई किसानों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। मैं सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने का आग्रह करता हूं।
#WATCH | On farmers' 'Delhi Chalo' march, Punjab Minister Dr Balbir Singh says, "The situation at the border is very tense because the negotiation between Government and farmers yielded no results. So, the farmers have decided to march. So, I appeal to the farmers to maintain… pic.twitter.com/ua4hXZcKVA
— ANI (@ANI) February 21, 2024
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। दिल्ली पुलिस के एसीपी पूर्वी दिल्ली रेंज सागर सिंह कलसी ने कहा कि हम गाजीपुर बॉर्डर पर हैं, अभी तक गाजीपुर की तरफ से किसानों के आने का किसी तरह का इनपुट नहीं है। पुलिस की तैनाती की गई है, प्रयास है कि ट्रैफिक सामान्य रहे। इलाके में भी गश्त कर रहे हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के साथ बात करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के सभी बॉर्डर पर ट्रैफिक सामान्य है।
#WATCH हम गाजीपुर बॉर्डर पर हैं, अभी तक गाजीपुर की तरफ से किसानों के आने का किसी तरह का इनपुट नहीं है। पुलिस की तैनाती की गई है, प्रयास है कि ट्रैफिक सामान्य रहे। इलाके में भी गश्त कर रहे हैं…हम शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के साथ बात करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली में पूर्व की… pic.twitter.com/d5ovfVXJn1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता बातचीत कर रहे हैं। इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है। फिलहाल किसान नेताओं ने बातचीत तक आगे नहीं बढ़ने का फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि किसान नेता बैठक के बाद दिल्ली की ओर कूच कर सकते हैं। वहीं किसान और युवाओं को फिलहाल आगे बढ़ने से मना किया गया है।
किसान संगठनों की एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी ये कहने वाले हैं कि MSP कानूनी गारंटी करना चाहिए। सभी फसलों को नहीं कर सकते लेकिन एसेंशियल कमोडिटी को कर सकते हैं।
#WATCH हम अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी ये कहने वाले हैं कि MSP कानूनी गारंटी करना चाहिए। सभी फसलों को नहीं कर सकते लेकिन एसेंशियल कमोडिटी को कर सकते हैं… : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे pic.twitter.com/706vR6Prn7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
किसान आंदोलन को लेकर एआईजी, (प्रशासन) और हरियाणा पुलिस की प्रवक्ता मनीषा चौधरी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगी सभी सीमाओं पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। किसान शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं और उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। हमें जानकारी मिली कि किसान विरोध स्थल पर भारी मशीनें लेकर आए हैं और हमने पंजाब पुलिस से ऐसी मशीनरी को अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया है। हम किसानों से फिर से अपील करते हैं कि वे भारी मशीनें न लाएं।
#WATCH | Manisha Chaudhary, AIG, (Administration) and Spokesperson of the Haryana Police says, "Haryana Police has deployed police personnel along all the borders with Punjab. They (farmers) can hold protest peacefully and should not take the law into their own hands. We got info… pic.twitter.com/eBiDn7jDaM
— ANI (@ANI) February 21, 2024
किसान के दिल्ली चलो मार्च पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा माना है कि देश में हर संगठन को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। दो साल पहले, केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद किसानों से वादा किया था कि वह एमएसपी पर एक कानून लाएगी। इसको लेकर एक कमेटी भी बनी लेकिन उसने कुछ नहीं किया। संसद का आखिरी सत्र भी खत्म हो चुका है लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया जिसके बाद किसानों ने अपना विरोध शुरू करने का फैसला किया है।
VIDEO | Here's what Delhi minister @AapKaGopalRai said on farmers resuming their 'Delhi Chalo' march from Punjab-Haryana Shambhu border.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
"The AAP has always believed that every organisation has the right to raise their voice in a democratic way in the country. Two years ago, the… pic.twitter.com/uJRP7n60MV
किसानों के प्रदर्शन पर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है। अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की मांग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।
सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है।मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।@AHindinews@DDNewsHindi@DDKisanChannel
— Arjun Munda(मोदी का परिवार) (@MundaArjun) February 21, 2024
शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच फिर टकराव देखने को मिल रहा है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। पुलिस उन जेसीबी मालिक की भी पहचान कर रही है जिन्होंने अपनी जेसीबी किसानों को प्रदर्शन के लिए दी हैं।
VIDEO | Farmers' 'Delhi Chalo' march: Security forces fire tear gas shells as agitating farmers try to proceed to Delhi from Punjab-Haryana #ShambhuBorder.#FarmersProtest
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/hJCbowtYmi
किसानों ने पांच साल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से दलहन, मक्का और कपास की फसल खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
VIDEO | Visuals from Punjab-Haryana #Shambhuborder.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
The protesting farmers have rejected the Centre's proposal to buy pulses, maize and cotton crops through government agencies at minimum support price (MSP) for five years and announced to continue with their agitation.… pic.twitter.com/vkGcFjreHR
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के कारण दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कई किमी लंबा जाम लग गया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए एडवायजरी भी जारी की है।
VIDEO | Farmers' 'Delhi Chalo' march: Heavy traffic witnessed at Delhi-Gurugram border. pic.twitter.com/T31AW3L2d9
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने तय किया है कि कोई भी किसान और युवा आगे नहीं पढ़ेंगे। सिर्फ किसान नेता दिल्ली की और शांतिपूर्वक तरीके से कूच करेंगे। सरकार इस समस्या का समाधान निकाले।
#WATCH | On the 'Delhi Chalo' march today, farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "We've decided that no farmer, youth will march forward. Leaders will march ahead. We will go peacefully… All this can be ended if they (central govt) make a law on MSP…" pic.twitter.com/PFmVaKkY60
— ANI (@ANI) February 21, 2024
पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंसू गैस से बचने के लिए मास्क और दस्ताने बांटे गए हैं। पिछले दिनों किसानों और पुलिस के बीच झड़प में कई किसानों गंभीर रूप से घायल हुए थे।
VIDEO | Masks, gloves and safety suits being distributed at Punjab-Haryana #Shambhuborder as agitating farmers prepare to resume their 'Delhi Chalo' march.#FarmersProtest
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Z3HDbJXYIa
शंभू बॉर्डर पर किसान पोकलेन मशीने लेकर तैयार दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं। हरियाणा पुलिस ने किसान और जेसीबी मालिकों से कहा कि है कि वह अपनी मशीनें वहां से हटा लें। इन मशीनों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। यह एक गैर जमानती अपराध है। ऐसा करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
"Owners and operators of Poclains,JCBs:Pls do not provide the services of ur equipment to the protestors. Pl withdraw these machines from the protest site. These machines may be used to cause harm to security forces, it's a non bailable offence and you may be held criminally… pic.twitter.com/FfTaDCxT6g
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि डीजीपी हरियाणा बोल रहे हैं कि आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं हुआ यह गलत है। हमने कहा है कि असर बात नहीं बन रही है तो हमें आगे जाने दिया जाए। अगर कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
VIDEO | Here's what farmer leader Sarwan Singh Pandher said about agitating farmers' plan to resume their 'Delhi Chalo' march today from #ShambhuBorder.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
"We will proceed with our 'Delhi Chalo' march peacefully. The government will be responsible (if there is any violence)."… pic.twitter.com/6dMI90i4Ai
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
VIDEO | Heavy security, barricading at Delhi's Tikri Border in view of farmers' 'Delhi Chalo' march.#FarmersProtest
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5WuzZXreic
किसान नेताओं द्वारा एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम किसानों का भला चाहते हैं। किसान इसके लिए अपनी राय दे सकते हैं, हम हमेशा अच्छी राय का समर्थन करते हैं। यह कैसे होगा, इसका रास्ता ढूंढना होगा। इसका हल बातचीत से ही निकाला जा सकता है। मुझे यकीन है कि बातचीत से इसका हल जरूर निकलेगा।
#WATCH | On farmer leaders rejecting the Government's proposal over MSP, Union Agriculture Minister Arjun Munda says, "We want to do good and several opinions can be given for doing so, as we always welcome good opinions… But to find a way on how that opinion will be fruitful,… pic.twitter.com/HootxhLeVq
— ANI (@ANI) February 21, 2024
Farmers Protest Live Updates: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अलग-अलग मांगो को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए अपने ‘दिल्ली चलो’ मार्च के बाद प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा के साथ पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी बार्डर पर रुके हुए हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 14,000 लोगों को राजपुरा-अंबाला रोड पर शंभू बार्डर पर इकट्ठा होने की इजाजत दी गई है। इसमें लगभग 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, 300 कारें, 10 मिनी बसें और अन्य छोटे वाहन शामिल हैं।
VIDEO | Visuals from Punjab-Haryana #ShambhuBorder where farmers continue to stay put.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
The agitating farmers are set to begin their march again today from two points on the Punjab-Haryana border after the failure of four rounds of talks with the Centre over a legal guarantee on… pic.twitter.com/yhh8VHZTVx
Farmers Protest Live Updates: पीटीआई द्वारा एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में शंभू बार्डर पर कुछ किसानों को मास्क पहने देखा गया। ये सभी आज ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने मार्च से पहले 30,000 आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं।
Farmers Protest Live Updates: दिल्ली मार्च कर रहे किसानों को कल मानेसर में हिरासत में लिया गया।
#WATCH | Gurugram, Haryana: Farmers marching to Delhi were detained in Manesar yesterday. (20.02) pic.twitter.com/9SLsM6yOuv
— ANI (@ANI) February 21, 2024
Farmers Protest Live Updates: दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एक्स पर एक पोस्ट में पुलिस ने कहा कि आईपी फ्लाईओवर से ए-पॉइंट की ओर और आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, जेएलएन मार्ग, शांति वन क्रॉसिंग और राजघाट क्रॉसिंग पर सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक जानें से बचें। दिल्ली और हरियाणा के बीच टिकरी और सिंघू बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। कंक्रीट और लोहे की कीलों से बने बैरिकेड्स की कई परतों के साथ कई बार्डरों को सील कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर भी बंद किया जा सकता है।
Farmers Protest Live Updates: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें। हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी कानून की घोषणा करके इस विरोध को खत्म करें। हरियाणा के गांवों में अर्धसैनिक बल तैनात हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने क्या अपराध किया है? हमने आपको प्रधानमंत्री बनाया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि सेनाएं हम पर इस तरह से अत्याचार करेंगी। कृपया संविधान की रक्षा करें और हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दें। यह हमारा अधिकार है।
#WATCH | Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "…We have told the govt that you can kill us but please don't oppress the farmers. We request the Prime Minister to come forward and put an end to this protest by announcing a law on the MSP guarantee for the farmers…The… pic.twitter.com/pwBEiPH9RX
— ANI (@ANI) February 21, 2024
सरकार ने अनुमान लगाया है कि 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, 300 कारों, 10 मिनी बसों के साथ-साथ छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 लोग पंजाब-हरियाणा सीमा पर इकट्ठा हुए हैं। वहीं, गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस को कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
