केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 19 दिनों से जारी है। दिल्ली से सटे टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान अनशन पर हैं। किसानों का साथ पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी दे रहे हैं। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच दिलजीत ने ट्वीट कर उन लोगों पर तंज कसा है जो किसानों के पिज्जा खाने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल हाल में सोशल मीडिया में एक तस्वीर खूब वायरल हुई जिसमें प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन स्थल पर पिज्जा बन रहा थे। तस्वीर शेयर कर कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि आंदोलन करने वाले लोग पिकनिक मना रहे हैं। दिलजीत दोसांझ अपने ताजा ट्वीट में इन्हीं आलोचकों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘जब किसान जहर खा रहा था तब तुम्हारे मुंह से कोई सवाल नहीं निकला और आज जब वो पिज्जा खा रहे हैं तो तुम्हे सवाल याद आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत का कंगना कनौत से सोशल मीडिया पर युद्ध भी छिड़ गया था। तब उन्होंने कंगना को आड़े हाथों लिया था, जिसके बाद ट्विटर पर दिलजीत दोसांझ ट्रेंड होने लगा था और कई लोग कंगना को ट्रोल करने लगे थे।
दिलजीत दोसांझ का नया ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Shaa Baa Shey
Badaa Didh Dukheya Tuadha Hain ? pic.twitter.com/u16Ti96AlN
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 14, 2020
बता दें कि अन्नदाता केंद्र से तीनों कृषि बिलों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं। इसी के चलते किसान नेताओं ने सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की और कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। इस बीच, दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन से और लोगों के जुड़ने की संभावना है। किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा, ‘किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी रविवार को कहा था कि वह सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से ‘‘अहम त्यागने और कानूनों को रद्द करने’’ की अपील की थी। किसानों के एक बड़े समूह ने हरियाणा-राजस्थान सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर रविवार को दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया था। राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत सोमवार को किसानों का देश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना देने का कार्यक्रम है। राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। (एजेंसी इनपुट)