केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल किले पर किए गए कब्जे पर दिल्ली की सियासत भी गरमा गई है। इसे लेकर कई टीवी डिबेट भी देखने को मिले। न्यूज़ चैनल ‘एबीपी न्यूज़’ के एक शो के दौरान इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही थी। तभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा कुछ ऐसा कर गए जिसके बाद लोग सोशल मीडिया में उनके मजे ले रहे हैं।
संबित पात्रा समझा रहे थे कि पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह भाजपा के आदमी हैं। पात्रा ने एक तस्वीर दिखाई जिसमें एक शख्स दीप सिद्धू के साथ है और उसका नाम निखिल भल्ला है। उसके बाद पात्रा ने कहा कि वही शख्स बाद में राहुल गांधी के साथ भी खड़ा है। तो क्या इसका मतलब ये कांग्रेस का आदमी है। जब वे ऐसा कह रहे थे तब उनके हाथ में जो तस्वीर थी उसमें निखिल भल्ला एक घोड़े के साथ खड़े थे।
तभी शो की एंकर ने उन्हें टोका और कहा पात्रा जी कहा है राहुल गांधी कि तस्वीर। इसपर पात्र ने कहा “अरे मिसटेक हो गया, स्वाप हो गया गलती से।” उसके बाद पात्रा ने एक तस्वीर उठाई जिसमें भल्ला राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। पात्रा ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। पात्रा ने लिखा है “भाई सच मानो गलती हुई है ..जान बूझ के नहीं किया।”
भाई सच मानो गलती हुई है ..जान बूझ के नहीं किया https://t.co/241DG8Y6VI
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 29, 2021
इसपर लोग उनके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “बीजेपी पार्टी के नेता पुलिस अफसरों की आंखें निकालने के लिए बोलते हैं और हाथ तोड़ने के लिए बोलते हैं यह कैसा लोकतंत्र है लोकतंत्र कहां है बीजेपी पार्टी के नेता लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा “भाई अब गलती मान भी लो और ये घटिया कानून वापस ले लो। कोई कुछ नहीं कहेगा।” बता दें आम आदमी पार्टी ने लाल किला पर किसानों के भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू की भाजपा नेताओं के साथ की तस्वीरें जारी करते हुए पूरे हंगामे का भाजपा प्रायोजित बताया है। आप विधायक राघव चड्ढा का आरोप है कि गणतंत्र दिवस पर पूरे देश ने देखा कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों, भाजपा और भाजपा के करीबी दीप सिंधु ने किसानों की रैली में घुसपैठ करके हिंसा भड़काया।

