कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा में सरकार का विरोध जारी है। अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का घेराव किया गया था। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को जींद के उचाना में एक शादी समारोह में आना था। इससे पहले ही किसानों ने हेलिपैड खोद डाला। इस दौरान किसानों ने सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जानकारी के अनुसार, उचाना में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को करसिंधु गांव में शादी समारोह में आना था। दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही किसान सुबह ही गांव और शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना में इकट्ठे हो गए। वहां इकट्ठे होकर किसानों ने सरकार मुर्दाबाद और दुष्यंत गो-बैक के नारे लगाए। इसके बाद दुष्यंत के हेलिकॉप्टर को उतारने के लिए बनाए गए हेलिपैड को खोद दिया।
किसानों के विरोध के मद्देनजर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का उनके निर्वाचन क्षेत्र उचाना का दौरा रद्द कर दिया गया। उचाना में जिस स्थान पर उनके हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपैड बनाया गया था, वहां किसानों ने गड्डे खोद कर काले झंडे गाड़ दिए। किसानों ने काले झंडे लेकर बस अड्डे के मुख्य रास्ते पर आकर नारेबाजी भी की। किसानों ने आरोप लगाया कि चौटाला किसानों का साथ नहीं दे रहे हैं और इसलिए उनका विरोध करने का फैसला किया गया।