एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने समेत कई मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों के दिल्ली कूच का आज दूसरा दिन है। दिल्ली की सीमाओं पर कई लेयर की सुरक्षा बैरिकेडिंग कर दी गई है। सभी सीमाओं के आसपास धारा-144 लागू कर दी गई है। वहीं, हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के किसी भी समाधान तक नहीं पहुंचने के बाद किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है। मंगलवार को शंभू बॉर्डर और जींद बॉर्डर पर पंजाब के किसानों को हरियाणा की पुलिस रोकने में काफी हद तक कामयाब रही। राष्ट्रीय राजधानी की तरफ बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट स्लैब को ज्यादा मजबूत किया जा रहा है।
Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच का आज दूसरा दिन है। इससे जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स जनसत्ता पर पढ़िये
सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसान आंदोलन के दूसरे दिन यहां आरएएफ की तैनाती की गई है। किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं। इसके अवाना नुकीले तारों से भी रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक किया गया है।
#WATCH | Drone visuals from the Singhu border in Delhi show the security arrangements as the farmers' protest enters day 2. pic.twitter.com/iLTww2XLaA
— ANI (@ANI) February 14, 2024
किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के झज्जर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसानों के दिल्ली मार्च के ऐलान के बाद बहादुर गढ़ में जगह-जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
#WATCH | Jhajjar, Haryana: Early morning visuals of the security arrangements in Bahadurgarh as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital. pic.twitter.com/tV1Lsuy2Gk
— ANI (@ANI) February 14, 2024
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि एमएसपी की गारंटी वाला कानून इतनी जल्दी नहीं बन सकता। हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हमें उस (MSP) पर कानूनी गारंटी दी जाए, ताकि हम उस एमएसपी से नीचे फसल न बेचें। इसलिए, समिति का कोई सवाल ही नहीं है। हम चाहेंगे कि पीएम आगे बढ़ें और किसानों से बात करें।
#WATCH | Shambhu Border, Delhi | Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee General Secretary Sarwan Singh Pandher says, "…There are reports in the media that the MSP guaranteeing law can not be formed so soon…All, we are saying is to give us a legal guarantee on that (MSP) so… pic.twitter.com/w0QyYdCbWS
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Farmers Protest LIVE: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि एमएसपी की गारंटी वाला कानून जल्दबाजी में लाना संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों के संगठनों से इस मुद्दे पर चर्चा करने का आग्रह किया। मुंडा उस समिति का भाग हैं, जिन्होंने किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए उनके साथ बातचीत की थी।
Farmers Protest LIVE: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किसानों से शांति रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी से बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिये निकाला जाना चाहिए। ठाकुर ने आगे कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार से 11 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि का लाभ हुआ है। सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
Farmers Protest LIVE: किसानों के दिल्ली मार्च की वजह से राजधानी में अशांति फैलने की आशंका है। ऐसे में एक महीने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। पुलिस ने बार्डर पर कंक्रीट के बैरिकेड्स और सड़क पर बिछाए जाने वाले लोहे के नुकीले तार लगाकर घेराबंदी कर दी है।
