भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पूरे देश में MSP पर धान की खरीद नहीं होती है। उन्होंने इसी मुद्दे पर बार-बार सवाल किए जाने पर हिंदी समाचार चैनल Aaj Tak के वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से दो टूक कह दिया, “आज ही तो आप फंसे हैं। मैं भी चाहता था कि कोई मुझसे सीधी बात कर ले।” टिकैत ने इस इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन से लेकर अपने निजी शौक पर खुलकर बात की।
बैलों के जरिए मशीन और ट्रैक्टर चलाने के शौकीन टिकैत ने कहा, “नेता तो मखमली बिस्तरों पर सोते हैं, पर हम जमीन पर सोते हैं। आंदोलन स्थल पर ही सो जाते हैं।” इतने दिन से आप लोग बैठे हैं, बिल वापसी क्यों होनी चाहिए? चावला के इस प्रश्न पर बीकेयू नेता ने बताया- किसान घाटे की खेती कर रहा है। गांव के आदमी को बिल नहीं मालूम है। MSP पर देश भर में कहीं खरीद नहीं हो रही है। आप अपने चैनल की ओबी वैन दो घंटे के लिए बॉर्डरों पर लगा दें। जमीनी हकीकत पता लगा जाएगी। कागजों के हिसाब से ये एमएसपी पर गलत जानकारी देते हैं। पूरे देश में कहीं भी सरकार एमएसपी पर खरीद नहीं करती है।
यह पूछे पर कि सरकार तो खरीद पर बड़े रिकॉर्ड की बात कह रही है कि उसने एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए किसानों को बांट दिए? टिकैत इस पर बोले- कहां से खरीद कर दी? व्यापारी खरीद करता है, जो पूर्ण रूप से मिला है। जो ये लुटेरे लग रहे हैं।
हालांकि, चावला ने इस पर उन्हें टोका कि आप दूसरी दिशा में जा रहे हैं। किसान नेता ने इस पर कहा- मैं तो सिंगल तरफ जा रहा हूं। दूसरी ओर तो जाता ही नहीं। हमने ये कहा कि आप कानून बना दें कि सरकार के मानकों से नीचे कोई खरीद न करे।
एंकर ने आगे फिर पूछा, “ऐसा न हुआ, तो क्या करोगे आप?” टिकैत बोले- मैं भी तो यही सवाल कर रहा हूं। आप आज ही तो फंसे हैं। मैं भी चाहता हूं कि कोई मुझसे सीधी बात करे। मेरा सवाल है कि एमएसपी पर कानून बन जाए और उसके नीचे खरीद न हो। जो व्यापारी लूट रहा है…। देखें, Aaj Tak के पत्रकार के साथ BKU नेता की सीधी बातः