देशभर में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। सरकार का मकसद इस बंदी के जरिए लोगों को बीमारी से बचाना और हजारों की जान बचाना था। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी छिन जाने के बाद हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ रवाना हो गए, ताकि कहीं भूख से ही उनका दम न टूट जाए। इस बीच कई लोगों की घर जाते वक्त रास्ते में भी अलग-अलग कारणों से मौत हुई है। सबसे ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है, जहां तीन लोगों का परिवार एक ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में फंसकर कुचला गया।

बताया गया है कि यह परिवार दिल्ली से 500 किलोमीटर दूर फतेहपुर पैदल ही जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, परिवार जिस रास्ते से सफर कर रहा था, वहीं एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर की चपेट में आकर पूरा परिवार उसी के नीचे रौंदा गया। अलीगढ़ के सर्किल ऑफिसर परशुराम सिंह ने कहा कि हमें बुधवार रात करीब 12:30 बजे मद्रक इलाके के पास जीटी रोड में हादसे की सूचना मिली। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो दो लोगों को मृत पाया। एक व्यक्ति ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया कि यह प्रवासी मजदूरों का परिवार था, जो दिल्ली से 500 किमी दूर फतेहपुर स्थित अपने गांव जा रहे थे। मृतकों में रंजीत सिंह (44), उसका भाई दिनेश (37) और दिनेश की पत्नी संतकुमारी (32) शामिल है। ट्रैक्टर को टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अफसरों के मुताबिक, मरने वाला परिवार दिल्ली के नरेला में दिहाड़ी मजदूरी करता था। इनके साथ अलीगढ़ के करीब एटा के ही रहने वाले कुछ मजदूर भी साथ सफर कर रहे थे।