टीआरपी मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। जिसके बाद से रिपब्लिक भारत टीवी चैनल मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ काफी आक्रामक हो गया है। यही वजह है कि एंकर अर्नब गोस्वामी ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर परमबीर सिंह को वन टु वन बात करने की चुनौती दी है।
दरअसल रिपब्लिक भारत चैनल के एक टीवी डिबेट कार्यक्रम में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ‘परमबीर सिंह टीआरपी कांड में फंस गए हैं। मेरे सहयोगियों से सवाल करते हो, मेरे साथ वन टू वन बात करो। जांच करो। लेकिन मेरे खिलाफ अगर गलत आरोप लगाने की कोशिश की, अगर संविधान का उल्लंघन किया या अपनी वर्दी की मर्यादा नहीं रखोगे तो याद रखना मैं क्या पूरा भारत तुम्हें माफ नहीं करेगा।’
वहीं खबर आयी है कि मुंबई पुलिस ने धारा 91 के तहत रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में पुलिस ने चैनल से सभी आर्थिक, कॉन्ट्रैक्चुअल डिटेल्स के साथ ही सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स मांगी हैं। चैनल के मुख्य वित्तीय अधिकारी को 22 अक्टूबर को नोटिस जारी कर यह जानकारी मांगी गई है।
इसका मतलब ये है कि अब चैनल को मुंबई पुलिस को बिजली के बिल से लेकर एडिटिंग मशी के खर्चों, कर्मचारियों के पीएफ डिटेल्स, लोन, कर्मचारियों की मेडिकल इमरजेंसी, कैमरों का खर्च आदि सब कुछ पुलिस को बताना होगा।
वहीं टीआरपी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने लखनऊ में पुलिस के दो अधिकारियों से पूछताछ की। बता दें कि रिपब्लिक टीवी के स्वामित्व वाली कंपनी एआरजी आउटलाइर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और इसके मीडिया इन चीफ अर्नब गोस्वामी इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं। जहां रिपब्लिक टीवी ने मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।