केंद्र सरकार ने कोरोना ‘R’ फैक्टर पर चिंता जताते हुए एडवाइजरी जारी की है। ‘R’ फैक्टर इस बात का पैमाना है कि एक संक्रमित व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पर्वतीय पर्यटन स्थलों सहित देश के अनेक हिस्सों में कोविड रोधी नियमों का “खुला उल्लंघन” देखा गया है और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, वैक्सीन के मामले में नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री वाली बातें ही कही हैं। उन्होंने कहा, “वैक्सीन की उपलब्धता के संदर्भ में मुझे विभिन्न राज्य सरकारों और नेताओं के बयान एवं पत्रों से जानकारी मिली है। तथ्यों के वास्तविक विश्लेषण से इस स्थिति को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। निरर्थक बयान सिर्फ लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए किए जा रहे हैं।”
इस बीच सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने यह भी कहा है कि सार्वजनिक परिवहन में कोविड-अनुकूल व्यवहार का पालन नहीं किया जा रहा है। बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। भौतिक दूरी बनाकर रखने के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। भल्ला ने जोर देकर कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है और किसी को भी खुशफहमी में नहीं रहना चाहिए तथा कोविड-अनुकूल व्यवहार का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महामारी के मामलों में कमी आने के बाद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलने की शुरुआत की है, लेकिन प्रतिबंधों में ढील की प्रक्रिया को बहुत सोच-समझकर अंजाम दिया जाना चाहिए। भल्ला ने कहा कि संक्रमण दर में कमी वाली अवधि में मामलों में किसी संभावित वृद्धि को रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए।
गृह सचिव ने कहा, “लेकिन, देश के अनेक हिस्सों में कोविड रोधी नियमों का खुला उल्लंघन देखा गया है, खासकर सार्वजनिक परिवहन और पर्वतीय पर्यटन क्षेत्रों में। बाजारों में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, भौतिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।” उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कराने में विफल रहने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में ‘आर-फैक्टर’ में वृद्धि चिंताजनक है। ‘आर-फैक्टर’ यह बताता है कि एक संक्रमित व्यक्ति औसतन कितने लोगों में संक्रमण फैला रहा है। एक से कम ‘आर-फैक्टर’ यह दर्शाता है कि संक्रमित व्यक्ति औसतन एक से कम व्यक्ति में बीमारी फैला रहा है। कहा, “आर-फैक्टर में 1.0 से ऊपर कोई भी वृद्धि कोविड-19 के प्रसार का संकेत है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि दुकानों, मॉल, बाजारों, साप्ताहिक बाजार, रेस्तरां, बार, मंडियों, बस अड्डों, रेलवे प्लेटफॉर्म, स्टेशन, उत्सव कक्षों, विवाह मंडपों, सार्वजनिक पार्क और उद्यानों, जिम, स्टेडियम, खेल परिसरों (यदि राज्य ने खोल दिए हैं) और कोविड-19 के प्रसार को लेकर हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित स्थानों जैसे भीड़भाड़ वाले सभी क्षेत्रों में कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करना संबंधित अधिकारियों का दायित्व होगा।”