Brothel row: कथित तौर पर वेश्यालय चलाने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता बर्नार्ड एन मराक के फार्म हाउस से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्नार्ड के फार्म हाउस से 35 जिलेटिन की छड़ें, 100 डेटोनेटर, चार क्रॉस-धनुष और 15 तीर बरामद हुई हैं। गौरतलब है कि मेघालय के वरिष्ठ भाजपा नेता को यूपी के हापुड़ में गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले इस मामले को लेकर पुलिस ने मेघालय के तुरा में बर्नार्ड एन मराक के फार्महाउस ‘रिंपू बागान’ पर छापेमारी की थी। उस दौरान छह नाबालिगों को फार्म हाउस से छुड़ाया गया था। इसके साथ ही गर्भनिरोधक के 500 पैकेट, आपत्तिजनक सामान और दर्जनों वाहन बरामद किए थे। वहीं अब मराक के फार्महाउस से विस्फोटक चीजें बरामद हुई हैं। जिसके बाद मेघालय पुलिस ने उन पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल पुलिस टीम छुड़ाए गए बच्चों के कपड़े और किताबें लेने के लिए फार्महाउस पर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस को फॉर्महाउस में एक छोटा दरवाजा मिला, जिसे तोड़ा गया तो अंदर कई विस्फोटक और अन्य हथियार मिले।

वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बर्नार्ड को लेकर कहा है कि मामले में पुलिस अपना काम कर रही है। इसमें मैं कुछ नहीं कहना चाहता। जिस तरह से पुलिस को सबूत मिल रहे हैं, वो अपना काम कर रही है। इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति से उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी कार्रवाई होगी कानून के तहत होगी।

गिरफ्तारी से पहले मामले को बताया था फर्जी:

बर्नार्ड ने फरारी के दौरान एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ये सब फर्जीवाड़े के आरोप हैं। मैंने कोई वेश्यालय का रैकेट नहीं चलाया।

बता दें कि मराक पहली बार 2017 में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने पशु बाजारों में वध के लिए मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर केंद्र के फैसले के विरोध में भाजपा छोड़ दी थी। हालांकि बाद में इस अधिसूचना को बाद में वापस ले लिया गया था। बाद में बर्नार्ड एन मराक फिर भाजपा में शामिल हो गये लेकिन इस बार पार्टी के लिए एक और शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है।